अभी भी नहीं हटाए गए मेरे फेक वीडियो… फिर कोर्ट पहुंचीं आराध्या बच्चन
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दाखिल की है. इस याचिका में आराध्या ने कई वेबसाइटों से उनके स्वास्थ्य के बारे में फर्जी और भ्रामक जानकारी हटाने की अपील की है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पहले सर्च इंजन गूगल, इंटरटेनमेंट सोशल मीडिया अकाउंट बॉलीवुड टाइम्स और अन्य वेबसाइट्स को आराध्या से जुड़ा ऐसा कंटेंट हटाने का आदेश दिया था. लेकिन फिर भी कुछ वेबसाइट्स पर वो फेक कंटेंट अभी मौजूद है. जिसके बाद उन्होंने नई याचिका दाखिल की है.
अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सोमवार को गूगल को नोटिस जारी किया है.
फेक वीडियो हटाने के दिए थे निर्देश
हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल, 2023 को यूट्यूब को आराध्या बच्चन की हेल्थ से जुड़ी फेक वीडियो तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे. आराध्या बच्चन ने याचिका में कहा था कि यूट्यूब के वीडियोज में उन्हें गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया है.
आराध्या बच्चन ने अपनी पिछली याचिका में कहा था कि कुछ वीडियो में तो यह भी दावा किया गया था कि उनकी मौत हो गई.
मामले में 17 मार्च को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट ने कहा था कि हर शख्स को चाहे वह कोई सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, उसे अपनी गरिमा का अधिकार है, जब खासकर उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बात हो.
कुछ वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया तो आराध्या बच्चन ने दूसरी याचिका दाखिल की है. इस मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह नाश्ते में खाएं ये 4 चीजें, विटामिन बी12 की कमी दूर करने के लिए नहीं लेनी पड़ेगी दवा?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News