6 साल में सबसे गर्म जनवरी, दिल्ली में मौसम का कैसा मिजाज; जानें कब होगी बारिश
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले दिनों कड़ाके की सर्दी और कोहरे का सितम जारी था. लेकिन रविवार को धूप इतनी तेज निकली कि लोगों को ठंड में ही गर्मी का अहसास हो गया. आमतौर पर दिल्ली में जनवरी में सर्दी का सितम देखने को मिलता है. लेकिन बीते दिन मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ दिखा. जनवरी के महीने में इतनी कड़ी धूप निकले कि लोगों को गर्मी महसूस होने लगे ऐसा कम ही होता है. सोमवार को भी धूप के तेवर कुछ इसी तरह के रहेंगे. हालांकि आज दिल्ली-एनसीआर में हवाएं जरूर चल रही है, लेकिन फिर भी आज की सुबह ज्यादा ठंडी नहीं है.

जनवरी में 6 साल बाद ऐसी गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में छह साल में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बुधवार और गुरुवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना है. 6 साल पहले, 2019 में, शहर में जनवरी में सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले साल, महीने में सबसे अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस था. रविवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से लगभग दो डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी धूप इसी तरह काफी तेज रहेगी. अधिकांश जगहों पर मध्यम कोहरा रहेगा, इसी के साथ आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 21 जनवरी को भी दिन में गर्मी का अहसास होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है.
इस हफ्ते बारिश के आसार
दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. 22 और 23 जनवरी को अधिकतम तापमान कम होकर 22 और 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 और 12 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 24 और 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक रह सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बुधवार से मौसम के बदलने के पूरे आसार है.

हिमाचल में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
हिमाचल प्रदेश में रविवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड से राहत मिली. हालांकि, मौसम शुष्क रहने के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ. शिमला और उसके आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाये रहे और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. राज्य में ताबो शनिवार को सबसे ठंडा स्थान रहा था, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सीसीटीवी बंद, कर्ज का बोझ और हत्या… ट्रिपल मर्डर केस में कोलकाता पुलिस का बड़ा खुलासा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: अब कम टैक्स और ज्यादा बचत, मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में हुई ‘खुशियों’ की बारिश, पढ़ें और क्या क्या मिला
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
Magh Purnima 2025: आज माघ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए कर सकते हैं इन खास मंत्रों का जाप
February 12, 2025 | by Deshvidesh News