मां को पड़ा था दिल का दौरा, घर था गिरवीं, करण जौहर को अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने कर्ज में डूबने से था बचाया!
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड का जाना माना प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन को यश जौहर और उनके बेटे करण जौहर ने अपनी मेहनत से आज उस मुकाम तक पहुंचाया है. हालांकि ऐसा पहले नहीं था. यश जौहर को कंपनी को प्रॉफिट में लाने के लिए खून पसीने की मेहनत करनी पड़ी., हालांकि जब 90 के दशक में करण जौहर ने फिल्में बनाना शुरू किया तो धर्मा बेहद मुश्किल समय से गुजरा. इसका खुलासा हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने किया. उन्होंने बताया कि एक समय था जब करण जौहर का घर गिरवीं था और उनकी मां हीरू को हार्ट अटैक आया था.
डायरेक्टर और फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने कहा, “मुझे याद है कि करण ने मुझे बताया था कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपनी लाइट और कैमरा बेच दिया था. उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया था. हीरू आंटी को दिल का दौरा पड़ा था. मुझे लगता है कि अमित जी यश अंकल से मिले थे और उनसे पूछा था, ‘हीरू कैसी हैं?’. वे दोनों बहुत करीब थे क्योंकि वे स्कूल के दोस्त थे. यश अंकल ने उनसे कहा, ‘वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में है.’ अमित जी अपनी शूटिंग छोड़कर अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे.”
आगे उन्होंने कहा, “वे अस्पताल में थे. अमित जी बाहर आए, यश अंकल से मिले और उनसे कहा, ‘एक लड़का है, जिसके साथ मैं एक फिल्म बना रहा हूं. रोमेश इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन आप उसे फोन करके बताइए कि अमित ने आपकी फिल्म के लिए तारीखें दे दी हैं. स्कारफेस पर एक विषय है, हमें इसे साथ में करना चाहिए.’ इस तरह अग्निपथ की शुरुआत हुई. इस तरह फिल्म बनी. उन्होंने बस इतना कहा, ‘मुझे पता है कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं, मुझे पता है कि अभी आपकी हालत क्या है, मैं आपको तारीखें दे रहा हूं, चलिए शुरू करते हैं.'”
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि निखिल ने यश जौहर और करण जौहर के साथ कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो में साथ काम किया है. इसे लेकर उन्होंने कहा, “मैं धर्मा में बिताए अपने समय को तीन फिल्मों के रूप में नहीं देखता, मैं इसे इस रूप में देखता हूं कि जब इसकी नींव रखी जा रही थी, तब मैं धर्मा में था. यश अंकल और करण दोनों ही प्रोडक्शन हाउस स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे. वे तीन फिल्में करण के धर्मा प्रोडक्शंस की नींव हैं.”
अग्निपथ की बात करें तो 16 फरवरी 1990 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन मुकुल एस आनंद ने किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, जिसने 28.5 करोड़ के बजट में केवल 10 करोड़ की कमाई हासिल की. लेकिन इस फिल्म के लिए बिग बी को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डिनर या लंच ऑर्डर करने से पहले जरा रुकें और सोचें, जानिए क्यों हर तरह से बेहतर होता है घर पर ही खाना पकाना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
शाहरुख खान के साथ काजोल ने इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से किया था इनकार, चमक गई थी ऐश्वर्या, करीना-करिश्मा, प्रीति और रानी की किस्मत
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
AI नहीं ये है दिव्या भारती की हमशक्ल निशा, वीडियो देख फैंस भी धोखा खाने पर हुए मजबूर, बोले- 100 टका असली
February 28, 2025 | by Deshvidesh News