अर्जेंटीना की यह खूबसूरत नदी क्यों हो गई लाल? परेशान हैं लोग
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

दुनिया के कई देश में जल स्त्रोत प्रदूषण के कारण तबाह हो रहे हैं. इसका असर बेहद खतरनाक देखने को मिल रहा है. नदियों के प्रदूषण के लिए अधिकतर कारखानों से निकलने वाले केमिकल को जिम्मेदार माना जाता है. ताजा तस्वीरें अर्जेंटीना से सामने आयी है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पूरी जल धारा लाल हो गई है. नदी की कई तस्वीरें सामने आयी है. जिसमें पूरी नदी लाल दिख रही है.

जानकारी के अनुसार यह सारंडी जलधारा है जो औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पानी के लाल होने के पीछे कारण क्या है?

स्थानीय लोग नदी के जल के रंग में हुई परिवर्तन से परेशान हैं. बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले साल 2021 में भी अर्जेटीना में दक्षिणी पटागोनिया इलाके में एक विशाल झील का पूरा पानी ही गुलाबी हो गया था. उस दौरान जांच में सोडियम सल्फेट ऐंटी बैक्टिरियल प्रॉडक्ट के उपयोग को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया था.

केमिकल की मात्रा के कारण नदियों के जल प्रदूषित होते हैं. कई बार उनके रंग में भी परिवर्तन देखने को मिलता है. कई बार आयरन ऑक्साइड के खदानों के आसपास बहने वाली नदियों के लाल होने की खबर सामने आती रहती है. हालांकि ब्यूनस आयर्स में नदी के रंग में क्यों परिवर्तन हुआ इसकी अभी जांच जारी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राजस्थान में कांग्रेस क्यों गर्म? विधानसभा घेराव की तैयारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
180 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी सुपरस्टार कहलाता है ये एक्टर, आज तक खुद नहीं देखीं अपनी कई फिल्में, जीत चुका है नेशनल अवॉर्ड
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
DJ बनीं अक्सर फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के साथ वायरल वीडियो देख पहचान नहीं पाए फैंस
January 13, 2025 | by Deshvidesh News