सैफ पर हमले के संदिग्ध की दूसरी फोटो आई सामने, वारदात के बाद बदले थे कपड़े
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर हुए हमले के संदिग्ध आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है. आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े बदल लिए. इस नए सुराग के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है.
तस्वीर में आरोपी आसमानी कलर का शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. साथ ही उसने कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटका राखा है. पुलिस आरोपी की तालाश के लिए छानबीन कर रही है. इससे पहले एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की इससे पहले एक और तस्वीर सामने आई थी. मुंबई पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी की थी. आरोपी ने देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया था.
सैफ पर किए गए थे 6 वार
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था. उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आईं.
इब्राहिम अली खान ने पिता को अस्पताल पहुंचाया
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उस समय घर पर ही मौजूद थे. वह तुरंत खून से लथपथ अपने पिता को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की कार तैयार नहीं थी. लिहाजा इब्राहिम अपने पिता को ऑटो में ही लेकर अस्पताल पहुंचे थे.
बीते बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धारावी पुनर्विकास परियोजना की ऐतिहासिक उपलब्धि: 53,000 घरों का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण हुआ पूरा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे जीजू निक जोनस, संगीत सेरेमनी में यूं जमाया रंग
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
पीएम मोदी के संदेश पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं की सेवा करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
February 24, 2025 | by Deshvidesh News