बस करो Guys! यूट्यूबरों से परेशान रुद्राक्ष वाली वायरल गर्ल बाबा के शिविर में छिपीं, छोड़ दिया महाकुंभ?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है और रोजाना ही यहां से कोई न कोई कहानी सामने आ रही है. इसी बीच महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के चलते वायरल हुई एक लड़की के लिए उसकी खूबसूरती ही परेशानी का सबब बन गई है. जानकारी के मुताबिक महाकुंभ वायरल गर्ल (Mahakumbh Viral Girl) मोनालिसा अपनी खूबसूरती के चलते यूट्यूबर्स और लोगों से इतना परेशान हो गई कि वो महाकुंभ छोड़कर वापस जाने के लिए मजबूर हो गई और अपनी जान बचाने के लिए उसे बाबा के शिविर में शरण लेनी पड़ी.
बाबा के शिवर में छिपने को मजबूर हुईं मोनालिसा
ये आप लोगों की कृपा मुझ जैसी गरीब लड़की को जीरो से हीरो बना दिया धन्यवाद आप लोगों का ? pic.twitter.com/0m0cwTsqsU
— monalisa_khumbh (@monalisa_khumbh) January 19, 2025
दरअसल, मोनालिसा का सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी जान बचाने के लिए एक बाबा से मदद मांगती है और उनसे उनके शिविर में शरण मांगती है. वीडियो में वह अपने चेहरे पर मास्क लगाए और साथ ही अपने आप को अच्छे से कवर करे हुए लोगों की नजरों से छिपने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है. इस दौरान बाबा उसे अपने साथ आसपास मौजूद लोगों से बचाते हुए नजर आ रहे हैं.
कौन हैं मोनालिसा?

महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के चलते साध्वी के वायरल होते हुए वीडियो तो सबने देखे ही हैं लेकिन उसके बाद मध्यप्रदेश की रहने वाली मोनालिसा भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, साथ ही मोनालिसा वायरल होते अपने वीडियोज और यूट्यूबर्स का उनके वीडियो बनाने के कारण परेशान भी हैं. ब्राउन ब्यूटी के नाम से मशहूर हो रही मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचते हुए नजर आई थीं. इसके बाद किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वह वायरल हो गईं. इसके बाद से ही कई लोग मोनालिसा को महाकुंभ में खोज रहे हैं और उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, उनका वीडियो बना रहे हैं और इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोग नहीं छोड़ रहे थे मोनालिसा का पीछा
घर में चुल्हा जल सकें इसलिए कड़ी धूप में जलते देखा है,
हाँ मैंने ग़रीब की साँसों को भी गुब्बारों में बिक़ते देखा है। pic.twitter.com/AEsg1myigQ— monalisa_khumbh (@monalisa_khumbh) January 18, 2025
माला बेचने के उद्देश्य से महाकुंभ में अपने परिवार के साथ आई मोनालिसा की परेशानी खत्म नहीं हो रही थी. हर वक्त यूट्यूबर्स और लोगों की भीड़ उनके आसपास लगी हुई थी और इस वजह से वह अपना काम भी नहीं कर पा रही थीं. इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आईं कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की मांग की. वह काम करने के लिए भी मास्क और काला चश्मा लगा कर निकल रही थी लेकिन फिर भी लोग बार-बार उनके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए आ रहे थे.
घर वापस जाने पर मजबूर हुईं मोनालिसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सब चीजों को देखते हुए मोनालिसा के पिता को काफी चिंता होने लगी थी और इस वजह से उन्होंने मोनालिसा को वापस मध्यप्रदेश में अपने गांव में भेज दिया है. वहीं उनकी दो बहनें अभी भी कुंभ में माला बेच रही हैं और अपना काम कर रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अजित पवार ने बताया- क्यों हुआ जलगांव हादसा, चाय बेचने वाला चिल्लाया और ‘आग’ की तरह फैली अफवाह
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
राजौरी के बड़हाल गांव में रहस्यमय बीमारी का राज खुला! क्या है कैडमियम जिसने 17 जानें ले लीं
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
नोएडा: कोर्ट में फर्जी दस्तावेज दिखा कराई जमानत, फिर नाबालिग पीड़िता का किया अपहरण, पढ़ें पूरा मामला
March 1, 2025 | by Deshvidesh News