बहू ऐश्वर्या राय के लिए शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थी जया बच्चन, बेटे की शादी में किंग खान को नहीं किया था इनवाइट
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने साथ में गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है और यह सभी फिल्में हिट रही हैं. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को पहली बार फिल्म मोहब्बतें और फिर फिल्म जोश में देखा गया था. इसके बाद इस जोड़ी को साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में देखा गया था. शाहरुख और ऐश की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाया. वहीं, शाहरुख और ऐश के बीच कुछ अनबन भी सामने आईं. साल 2000 की शुरुआत में दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए, लेकिन अभी तक इनकी अनबन की वजह सामने नहीं आईं. वहीं, ऐश्वर्या राय ने इस पर एक दफा खुलकर बोला था. ऐश के मुताबिक, उन्हें शाहरुख की कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था, जिसमें चलते-चलते और वीर-जारा शामिल हैं. वहीं, इसके लिए शाहरुख ने ऐश से माफी भी मांगी थी. शाहरुख-ऐश इसकी वजह से बच्चन फैमिली भी चिंता में आ गई थी. वहीं, जया बच्चन एक्टर शाहरुख से ज्यादा नाराज थीं.
शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थीं जया बच्चन
बता दें, इस पूरे मामले पर साल 2008 में जया बच्चन ने अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी. जब जया से पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान पर गुस्सा निकालना चाहती हैं, तो जया ने कहा था, बिल्कुल, मैं ऐसा करती’. जया ने कहा, मेरे पास शाहरुख खान से चर्चा करने का कोई चारा नहीं था, मैं इस बारे में खुलकर बात करना चाहती थी, अगर शाहरुख मेरे घर पर होते तो मैं उन्हें थप्पड़ मारती, ठीक वैसे ही, जैसे मैं अपने बेटे को उसकी गलती पर पीटती हूं, लेकिन शाहरुख मुझसे करीब से जुड़े हैं, बस यही वजह है कि मैं उनके लिए रुक जाती हूं’. जानकर हैरानी होगी कि साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई थी, जिसमें शाहरुख खान नहीं पहुंचे थे. इसके बाद से बच्चन फैमिली और शाहरुख के बीच तनाव की खबरें उड़ने लगी थीं.
शाहरुख खान से क्यों खफा थी बच्चन फैमिली?
वहीं, जया बच्चन ने यह भी कहा था कि अगर ऐश्वर्या राय शादी में शाहरुख खान को इनवाइट करती हैं, तो वह शादी की तारीख ही बदल देंगी. जया ने कहा था, क्या ऐश्वर्या उन्हें शादी में इनवाइट कर रही हैं? मैं आपको बता दूं, अगर हम उन्हें बुलाते तो शादी की तारीख ही बदल देते, मैं अपनी फैमिली को फ्रीडम और स्पेस देना चाहूंगी’. वहीं, समय के साथ बच्चन फैमिली और शाहरुख के बीच की अनबन खत्म होने लगीं. वहीं, शाहरुख खान के माफी मांगने के बाद बच्चन फैमिली ने भी गुस्सा थूक दिया और एक बार फिर इन दोनों परिवारों के बीच प्यार पनपने लगा. बता दें, बच्चन फैमिली शाहरुख खान से इसलिए भी खफा थी कि उन्हें ऐश्वर्या पर गलत टिप्पणी की थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम बीमारी क्या है, जिससे हड़कंप मचा है?
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : सुप्रीम कोर्ट में आज रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर होगी सुनवाई
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Never doubt Rohit Sharma’: Netizens Laud Indian Captain After Champions Trophy 2025 Triumph
March 10, 2025 | by Deshvidesh News