ऋतिक रोशन को लेकर अंडरवर्ल्ड की थी एक चाहत, पापा राकेश रोशन ने जान पर खेलकर भी बेटे को…
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

इस साल ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी लीड रोल निभाया था. इस रोमांटिक फिल्म ने ऋतिक को इतना पॉपुलर बना दिया कि अंडरवर्ल्ड ने भी उनसे काम करने के लिए कॉन्टैक्ट किया. एक इंटरव्यू के दौरान, राकेश रोशन ने अपने बेटे के डेब्यू के बाद गोली लगने की घटना को भी याद किया. कहो ना प्यार है को इस साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फिर से रिलीज किया गया था. यह रोमांटिक फिल्म फाइटर एक्टर की पहली फिल्म है. जब से यह एक बड़ी हिट बनी तब से अंडरवर्ल्ड के लोग भी ऋतिक को अपनी किसी फंड की गई फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि उनके बेटे के बड़े पर्दे पर डेब्यू के बाद, उन्हें मुंबई में दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. दो गोलियां लगने के बावजूद फिल्म मेकर खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल गए और घावों से रीकवर कर वापसी की.
इसके तुरंत बाद उन्हें पता चला कि कुछ अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि ऋतिक रोशन उनकी फंड की गई फिल्म में काम करें. लेकिन चूंकि उनके पिता ने मना कर दिया था, इसलिए उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़े. डायरेक्टर ने बताया, “मैंने कभी भी यह इशारा नहीं दिया कि ऋतिक उनके लिए कोई फिल्म कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि वे यह कहकर टालते रहे कि ऋतिक के पास कोई डेट नहीं है.
उन्हें दूसरे मेकर्स से डेट छीनकर उन्हें देने के लिए भी कहा गया. लेकिन डेडिकेटेड पिता और फिल्म मेकर ने ऐसा करने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “एक बार जब मैंने अपने बेटे की डेट्स कहीं और दे दी तो मैंने दबाव बनाने की रणनीति के आगे झुकने से इनकार कर दिया.” उन्होंने आगे कहा कि स्थिति के कारण उनमें से कुछ लोग जिस तरह के तनाव और डर में थे, वे कुछ भी क्रिएटिव नहीं कर सकते थे. इसलिए फिल्म बनाने पर काम करना लगभग मुश्किल ही था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या वाकई इन हरी पत्तियों को कुछ दिन चबाने से चमक जाएंगे पीले धब्बे वाले दांत? बस जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Game Changer Box Office Collection Day 2: ओपनिंग डे के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई 350 करोड़ की गेम चेंजर! दो दिनों में कमाए इतने
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रेटर नोएडा : बच्चे ने लिफ्ट में डॉगी को लाने से किया मना तो महिला ने बेरहमी से पीटा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News