Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Valentine’s Day Special: स्‍टाइलिश ड्रेस से लेकर, ट्रेंडी सनग्‍लास तक… इस वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को देना न भूलें ये गिफ्टस 

February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Valentine’s Day Special: स्‍टाइलिश ड्रेस से लेकर, ट्रेंडी सनग्‍लास तक… इस वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को देना न भूलें ये गिफ्टस

Valentine Week शुरू हो चुका है, माहौल बेहद खुशनुमा भी हो रहा है. इस वीक में हमें सबसे ज्‍यादा एक चिंता सताती है और वह है पार्टनर के लिए परफेक्‍ट गिफ्ट की. पर जनाब परेशान न हों, Myntra आपकी हर समस्‍या का सॉल्‍यूशन लेकर आया है. Myntra Fashion Carnival 2025 अब Live हो चुका है, यहां से आप फैशन, ब्यूटी और एक्सेसरीज़ पर वैलेंटाइन डे स्पेशल डिस्काउंट का मजा ले सकता है. आप रोमांटिक डेट नाइट प्‍लान कर रहे हों, पार्टनर के लिए प्‍यारभरा तोहफा ढूंढ रहे हों, या बस अपने आप को थोड़ी सी सेल्फ-लव शॉपिंग कराना चाह रहे हों, इस कार्निवल के जरिए आप अपनी हर इच्‍छा पूरी कर सकते है.

Myntra का Fashion Carnival स्टाइल में प्यार का जश्न मनाने का मौका आपको दे रहा है. चाहे आप रोमांटिक नाइट के लिए तैयार हो रहे हों, कम्फर्टेबल नाइट आउट प्‍लान कर रहे हों, या खूबसूरत गिफ्ट की तलाश में हों, ये डील्स सुनिश्चित करेंगी कि आपको कम खर्च में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्टाइल मिल सके.

Myntra Fashion Carnival 2025 Live Now

Live है Myntra Fashion Carnival 2025. Photo Credit: Pexels

Live हो चुका है Myntra Fashion Carnival 2025 

Myntra Fashion Carnival के जरिए 50% से 80% तक की छूट के साथ आप अपने वार्डरोब को नया लुक दे सकते हैं. टाइमलेस गिफ्ट ढूंढ सकते हैं, और प्रीमियम ब्यूटी एसेंशियल पा सकते हैं. मजेदार बात ये है कि इनके लिए आपको अपनी जेब पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ नहीं डालना पड़ेगा. आइए इस शानदार सेल से बेहतरीन डील्स और मस्ट-हैव ऑप्‍शन पर नजर डालते हैं.

यह भी देखें: आपके Valentine’s Day को और भी रोमांटिक बनाएंगे ये खूबसूरत और स्पेशल गिफ्ट्स, अपने लव्ड वन्स को देना न भूलें

करनी है वैलेंटाइन डे शॉपिंग? तो आपके लिए यहां हैं बेहतरीन डील्स
 

1. स्‍टाइलिश आउटफिट

अपने पार्टनर के साथ ट्यूनिक करके आप उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शा सकते हैं. चाहे ट्रेंडी ड्रेसेस हों, एलिगेंट कुर्ते हों, डैपर सूट हों, या कैज़ुअल स्ट्रीटवियर, अपने वार्डरोब को एक साथ अपग्रेड करने का इससे सुनहरा मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा. यहां मौजूद आउटफिट पर आप 80% तक का हैवी डिस्‍काउंट पा सकते हैं.

2, टाइमलेस घड़ियां

कहते हैं प्यार टाइमलेस होता है, और आपका वैलेंटाइन गिफ्ट भी ऐसा ही होना चाहिए. सही कहा न, घड़ियां एक परफेक्ट गिफ्ट मानी जाती हैं, चाहे स्लीक क्लासिक पीस हो या स्टाइलिश स्टेटमेंट वॉच, यहां से आप चुनिंदा ब्रांड पर 50% की फ्लैट छूट पा सकते हैं.

3. प्‍यार को बयां करती ज्‍वेलरी

अगर आप अपने वैलेंटाइन को इम्प्रेस करने का प्‍लान बना रहे हैं, तो Myntra की इस सेल में आपको एलिगेंट रिंग्स, पेंडेंट और ब्रेसलेट्स का खजाना मिल जाएगा. चाहे आप मिनिमलिस्ट स्टाइल पसंद करते हों या बोल्ड स्टेटमेंट पीस, हर टेस्‍ट के अनुसार यहां ऑप्‍शन आपको मिल जाएंगे.

4. इंप्रेशन बनाती है फ्रेगरेंस

एक सिग्नेचर सेंट हमेशा के लिए सामने वाले पर आपका अलग इंप्रेशन छोड़ जाता है. चाहे आप रोमांटिक फ्लोरल नोट्स, डीप मस्क अंडरटोन, या रिफ़्रेशिंग सिट्रस ब्लेंड की तलाश में हों, सही फ़्रेगरेंस आपके वैलेंटाइन डे को और भी यादगार बना सकती है. ऐसे में मिनिमम 50% की छूट पर उपलब्ध यह फ्रेगरेंस आपको तुरंत ऑर्डर कर देनी चाहिए.

5. कम दाम में बेहतरीन ऑप्‍शन 

जो लोग म्‍यूजिक लवर हैं, उनको प्रीमियम ईयरबड्स गिफ्ट करना परफेक्ट वैलेंटाइन जेस्चर साबित हो सकता है. चाहे अपने फेवरेट लव सॉन्ग सुनने हों, रोमांटिक पॉडकास्ट का मजा लेना हो, या अपने स्‍पेशल वन से क्रिस्टल-क्लियर कॉल का आनंद लेना हो, ये ईयरबड्स सिर्फ़ ₹1,499 में आपको हर इच्‍छा पूरी करने का दम रखते हैं.

Myntra Fashion Carnival 2025 Live Now

Live है Myntra Fashion Carnival 2025. Photo Credit: Pexels

6.वार्डरोब बेसिक्स

फैशनेबल होने का मतलब अनावश्‍यक खर्च करना कतई नहीं है. क्लासिक टी-शर्ट, क्रिस्प शर्ट, या स्टाइलिश जॉगर्स के जरिए उनके वार्डरोब को कम दाम में रीफ़्रेश करने का ये मौका हाथ से जाने न दें. सिर्फ़ ₹149 से शुरू होने वाले, ये एसेंशियल डेली यूज, कैज़ुअल आउटिंग या गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट हैं.

7.सस्‍ते एथनिक स्टाइल

अगर आपके पार्टनर को ट्रेडिशनल वियर पसंद है, तो यह डील आपको हाथ से जाने नहीं देनी चाहिए. क्लासिक कुर्ते से लेकर एम्ब्रॉएडर्ड नेहरू जैकेट तक, मिनिमम 70% की छूट पर यहां से आप एलिगेंट एथनिक स्टाइल ऑर्डर कर सकती हैं.

8. ट्रेंडिंग वूमेन फैशन

कहते है फर्स्‍ट इंप्रेशन इज द लास्‍ट इंप्रेशन होता है. ऐसे में वैलेंटाइन डे भी इससे अछूता नहीं है. इस इवेंट पर भी आपका ड्रेसिंग स्‍टाइल काफी कुछ कहता है. Myntra का ट्रेंडिंग फैशन का कलेक्शन आपके लिए एलिगेंट ड्रेसेस, स्मार्ट ब्लेज़र, या ट्रेंडी को-ऑर्ड्स लेकर आया है, वो भी 45% की फ्लैट छूट पर, तो आगे बढ़ें और बिना जेब पर बोझ डाले, अपने पार्टनर के लिए परफेक्‍ट आउटफिट ऑर्डर कर दें.

9. V-डे स्पेशल लॉन्जरी और लाउंजवियर

Myntra के एक्सक्विज़िट लॉन्जरी और लाउंजवियर कलेक्शन के साथ इस वैलेंटाइन डे पर कॉन्फिडेंट और कम्फर्टेबल महसूस करें. डेलिकेट लेस ब्रालेट्स, प्लश पजामा सेट, और साटन नाइटवियर सभी पर आ 50% की छूट पा सकते हैं.

Myntra Fashion Carnival 2025: Frequently Asked Questions (FAQs)

1. Myntra Fashion Carnival 2025 सेल कब खत्म होगी?

यह सेल अभी लाइव है, लेकिन डील्स सिर्फ़ लीमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध हैं. डिस्‍काउंट खत्‍म होने से पहले सटीक लास्‍ट डेट जानने के लिए Myntra ऐप या वेबसाइट पर जाएं.

2. Myntra पर वैलेंटाइन डे की बेस्‍ट डील्स कौन-सी हैं?

Myntra मेंस और वूमेन फैशन पर 50-80% की छूट, ₹1,499 से शुरू होने वाले ईयरबड्स, 50% के डिस्‍काउंट पर रिस्ट वॉच, मेंस के लिए 149 रुपए से शुरू होने वाले वार्डरोब बेसिक्स जैसे कई ऑफर लेकर आया है. यहां से आपको हैवी भारी डिस्‍काउंट पर फ़्रेगरेंस, लॉन्जरी और ट्रेंडिंग आउटफिट भी मिल सकते हैं.

3. क्या मैं सेल के दौरान खरीदे गए प्रोडक्‍ट को रिटर्न या एक्सचेंज कर सकता/सकती हूं?

जी हां, Myntra की स्टैंडर्ड रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी अधिकांश प्रोक्‍डट पर लागू होती है. हालांकि, लॉन्जरी, फ़्रेगरेंस, एक्सेसरीज़ जैसी कुछ कैटगरी में नो-रिटर्न पॉलिसी हो सकती है. शॉपिंग करने से पहले एक बार रिटर्न पॉलिसी को जरूर पढ़ लें.

4. मुझे इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए Myntra से क्या खरीदना चाहिए?

वैसे तो ये आपकी और आपके पार्टनर की पसंद पर निर्भर करता है कि आप उनके लिए क्‍या चुनना चाहते हैं. आप यहां से रिस्‍ट वॉच, ज्वेलरी, ट्रेडी हैंडबैग, एथनिक वियर, स्टाइलिश कैज़ुअल, या प्रीमियम फ़्रेगरेंस जैसी तमाम चीजें चुन सकते हैं.

5. सेल के दौरान Myntra पर एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट कैसे मिल सकता है?

ज्‍यादा सेविंग करने के लिए, बैंक ऑफ़र, Myntra इनसाइडर रिवॉर्ड्स और कूपन कोड पर नज़र जरूर डालें. कभी-कभी, प्रीपेड ऑर्डर और ऐप-एक्सक्लूसिव डील्स एक्स्ट्रा डिस्‍काउंट भी देते हैं.

वैसे तो पार्टनर के प्रति आप अपना प्रेम कभी भी दर्शा सकते हैं लेकिन वैलेंटाइन डे इसे और स्‍पेशल बना देता है. ऐसे में खूबसूरत गिफ्टस या स्टाइलिश आउटफिट से बेहतर क्या तरीका हो सकता है? फ़ैशन, ब्यूटी और एक्सेसरीज़ पर बेहतरीन डील्स के लिए अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, Myntra Fashion Carnival 2025 इन सब पर बंपर छूट लेकर आपकी परेशानी को दूर करने आ चुका है. लेकिन याद रखें, प्यार की तरह, बढ़िया छूट हमेशा के लिए नहीं रहती. 
देर न करें. Myntra पर अभी खरीदारी करें.

तुरंत आर्डर कर दें ये प्‍यारे गिफ्ट

1. Tryones Guccy Flora Gorgeous Gardenia Long Lasting Perfume 

2. Tommy Hilfiger Men Cologne Spray 

3. StyleCast Red Shoulder Straps Bodycon Maxi Dress

4. StyleCast Sequin Embellished Shoulder Straps Mini Bodycon Dress

5. NOBERO Graphic Printed Oversized T-Shirt

6. DILLINGER Men Polo Collar Oversized T-Shirt

7. IDEE Men Square Sunglasses with UV Protected Lens

8. Police Men Other Sunglasses with UV Protected Lens

9. Philips Hair Straightener Brush with Kerashine Care

10. FASHION FORMAL Men Classic Fit Band Collar Solid Cotton Formal Shirt 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp