UPSC IFS मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 घोषित, उत्तीर्ण उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू, रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC IFS Main Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी आईएफएस 2024 मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों में पहला नाम भावेश भोजराज रोयडा का है. दूसरे नंबर पर संस्कार विजय और तीसरे नंबर वाले उम्मीदवार का नाम पंशेरिया भौतिक देवराजभाई है. उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर यूपीएससी पोर्टल पर जारी किए गए पीडीएफ में सूचीबद्ध हैं. अब इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 2024 में भाग लिया है, वे अपना यूपीएससी आईएफएस मेंस रिजल्ट 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आयोग द्वारा यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक किया गया था.
यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 स्थित संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का शेड्यल अलग से घोषित किया जाएगा. आयोग जल्द ही यूपीएससी आईएफएस 2024 इंटरव्यू शेड्यूल जारी करेगा. यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू चरण में भाग लेने के लिए विस्तृत आवेदन पत्र-II (DAF-II) भरना और जमा करना होगा.
इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपनी पात्रता के दावों के प्रमाण के रूप में मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. इन दस्तावेजों में आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) या बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) से संबंधित दस्तावेज और यात्रा भत्ता (टीए) फॉर्म शामिल हैं.
यूपीएससी आईएफएस मेंस रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to check the UPSC IFS 2024 Main Exam Results?)
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, What’s New पर क्लिक करें.
इसके बाद Written Result (with name): Indian Forest Service (Main) Examination, 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रिजल्ट के पीडीएफ पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाली पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. यहां से अपने नाम या रोल नंबर को चेक करें भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Sheer Khurma Recipe: शीर खुरमा की ये रेसिपी कर लें नोट, आएगा ऐसा स्वाद की हर कोई पूछेगा कैसे बनाया
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में वोटिंग पर्सेंटेज क्या दे रहा संकेत, क्या BJP करेगी उलटफेर? 2 घंटों में 8.10 % वोटिंग
February 5, 2025 | by Deshvidesh News