कैसे होगी सुखद और मंगलमय यात्रा..ट्रेन के इस वीडियो को देख लोग जोड़ लेंगे हाथ
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई लोकल ट्रेन में रोज़ाना सफर करना आसान काम नहीं है. वहीं कुछ के लिए तो ये खतरों के खेल से कम नहीं है. ऑफिस से हारे-थके घर के लिए निकलने के बाद लोकल ट्रेन से जाने की दौड़ में शामिल होना वाकई बहुत हिम्मत का काम होता है. हज़ारों लोगों की भीड़, रोज़ की एक-दूसरे से धक्का मुक्की, भारी भीड़ के बीच रोज़ाना एक दूसरे से सीटों के लिए लड़ाइयां, डेली ट्रेन के डिब्बे में घुसने और फिर अपने स्टेशन आने पर उससे निकलने के लिए जद्दोजहद….यकीनन किसी को भी थका दे. ये सफर लंबी दूरी को तो कम करता है, लेकिन भारी भीड़ के बीच इसमें सवार होकर अपनी मंजिल तक पहुंचना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें यात्रियों का हाल देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ साफ नजर आ रही है. देखा जा सकता है कि, स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ बाहर आने के लिए रास्ता बनाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. भीड़ का हर एक इंसान बस इसी कोशिश में लगा है कि कैसे भी करके बस घर पहुंच जाए, फिर चाहे उस कोशिश में जान-माल कर खतरा क्यों न हो जाए.
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @mrphotowala नाम के इंस्टग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, Real Squid game. इंटरनेट पर इस बात से शायद हर कोई सहमत है, इसीलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके है और तकरीबन 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “और हम ऐसे व्यवहार के लिए टैक्स देते है.” दूसरे यूज़र ने लिखा, “2 मिनट का मौन उन लोगों के लिए जो ये हर रोज़ झेलते है.”
ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक बार ठीक होने के बाद भी दोबारा क्यों हो जाता है कैंसर, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
घर जाने पर बैन, 14.82 लाख का खर्चा और 12 घंटे में जेल वापसी… दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मिली 6 दिन की पैरोल
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस पेपर में चाहिए फुल मार्क्स तो ये लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स देखें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News