Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सुनील शेट्टी के हमशक्ल ने बोले ‘दिलवाले’ के गजब डायलॉग, सपना बनी रवीना टंडन को देख उड़े फैंस के होश, बोले- कहां थे आप दोनों 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

सुनील शेट्टी के हमशक्ल ने बोले ‘दिलवाले’ के गजब डायलॉग, सपना बनी रवीना टंडन को देख उड़े फैंस के होश, बोले- कहां थे आप दोनों

सोशल मीडिया एक ऐसी गुफा बन चुका है, जहां टैलेंट का खजाना छिपा है. बस आप अकाउंट दर अकाउंट खंगालते जाइए और आपको कई दबे छुपे टैलेंट नजर आने लगेंगे. खासतौर से ऐसे कलाकार खूब दिखेंगे, जो अपने फेवरेट बॉलीवुड सितारों की तरह दिखते हैं और उन्हीं की मिमिक्री भी करते हैं. सोशल मीडिया पर इन्हें पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है. जहां अब सुनील शेट्टी के हमशक्ल लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं. जो कभी सुनील शेट्टी का डायलॉग दोहराते हैं तो कभी उनके स्टाइल में गाने गाते हैं. क्या आप ने इंस्टाग्राम पर की इस सुनील शेट्टी से मुलाकात.

सुनील शेट्टी का हमशक्ल

सुनील शेट्टी के हमशक्ल को देखना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर सर्च करना होगा एमडी इस्लाम. इस अकाउंट जो शख्स नजर आएगा, वही सुनील शेट्टी का हमशक्ल भी है. एमडी इस्लाम पर सुनील शेट्टी की खुमारी किस कदर हावी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ मुलाकात भी की. और जो फोटो क्लिक करवाई वो उनके अकाउंट में पहले नंबर पर पिन की गई है. एमडी इस्लाम ने ऐसे बहुत से वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिसमें वो सुनील शेट्टी की स्टाइल में दिख रहे हैं. कभी वो सुनील शेट्टी की तरह चश्मा लगाए हुए दिखते हैं तो कभी उनकी तरह ही अटायर्स भी कैरी करते हैं और फिर उन्हीं के अंदाज को कॉपी करते हुए डायलॉग बोलते हैं.

सुनील शेट्टी की कॉप करने वाले एमडी इस्लाम के इंस्टाग्राम पर 181 के फॉलोअर्स हैं. बहुत से फॉलोअर्स उन्हें अन्ना सर के नाम से ही बुलाते हैं. कुछ वीडियोज पर यूजर्स ने पोस्ट किया है कि ये सुनील शेट्टी के यंग अवतार नजर आते हैं. एक यूजर ने उन्हें गरीबों का सुनील शेट्टी भी बताया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा है कि हमशक्लों के मामले में अब भी अजय देवगन ही सबसे आगे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp