सुनील शेट्टी के हमशक्ल ने बोले ‘दिलवाले’ के गजब डायलॉग, सपना बनी रवीना टंडन को देख उड़े फैंस के होश, बोले- कहां थे आप दोनों
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया एक ऐसी गुफा बन चुका है, जहां टैलेंट का खजाना छिपा है. बस आप अकाउंट दर अकाउंट खंगालते जाइए और आपको कई दबे छुपे टैलेंट नजर आने लगेंगे. खासतौर से ऐसे कलाकार खूब दिखेंगे, जो अपने फेवरेट बॉलीवुड सितारों की तरह दिखते हैं और उन्हीं की मिमिक्री भी करते हैं. सोशल मीडिया पर इन्हें पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है. जहां अब सुनील शेट्टी के हमशक्ल लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं. जो कभी सुनील शेट्टी का डायलॉग दोहराते हैं तो कभी उनके स्टाइल में गाने गाते हैं. क्या आप ने इंस्टाग्राम पर की इस सुनील शेट्टी से मुलाकात.
सुनील शेट्टी का हमशक्ल
सुनील शेट्टी के हमशक्ल को देखना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर सर्च करना होगा एमडी इस्लाम. इस अकाउंट जो शख्स नजर आएगा, वही सुनील शेट्टी का हमशक्ल भी है. एमडी इस्लाम पर सुनील शेट्टी की खुमारी किस कदर हावी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ मुलाकात भी की. और जो फोटो क्लिक करवाई वो उनके अकाउंट में पहले नंबर पर पिन की गई है. एमडी इस्लाम ने ऐसे बहुत से वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिसमें वो सुनील शेट्टी की स्टाइल में दिख रहे हैं. कभी वो सुनील शेट्टी की तरह चश्मा लगाए हुए दिखते हैं तो कभी उनकी तरह ही अटायर्स भी कैरी करते हैं और फिर उन्हीं के अंदाज को कॉपी करते हुए डायलॉग बोलते हैं.
सुनील शेट्टी की कॉप करने वाले एमडी इस्लाम के इंस्टाग्राम पर 181 के फॉलोअर्स हैं. बहुत से फॉलोअर्स उन्हें अन्ना सर के नाम से ही बुलाते हैं. कुछ वीडियोज पर यूजर्स ने पोस्ट किया है कि ये सुनील शेट्टी के यंग अवतार नजर आते हैं. एक यूजर ने उन्हें गरीबों का सुनील शेट्टी भी बताया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा है कि हमशक्लों के मामले में अब भी अजय देवगन ही सबसे आगे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कहीं किसी रोज सीरियल के कुणाल का 23 साल बाद बदला पूरा लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे- क्या ये वहीं हैं…
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Deva Trailer: सिंघम की विरासत खत्म करने आया देवा, शाहिद कपूर की फिल्म का ट्रेलर देख कहेंगे- बंदे में है दम
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024, पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, अक्टूबर में हुई थी परीक्षा
January 10, 2025 | by Deshvidesh News