Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

96 साल के दादाजी और उनकी क्यूट सी परपोती का यह खूबसूरत VIDEO…बार बार देखने को मजबूर हुए लोग 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

96 साल के दादाजी और उनकी क्यूट सी परपोती का यह खूबसूरत VIDEO…बार बार देखने को मजबूर हुए लोग

Grandfather Granddaughter Video: सोशल मीडिया पर भावनाओं को झकझोर देने वाला एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 96 साल के एक बुजुर्ग शख्स को अपने नन्ही परपोती के साथ खेलते देखा जा सकता है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों को अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ बिताए बचपन के दिनों की याद दिला रहा है. इंटरनेट पर इन दिनों यह खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 

दिल छू लेगा वीडियो (Priceless Moments)

यह खूबसूरत वीडियो नव्या पटेल (navyapatel) नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग शख्स छोटी सी बच्ची के साथ खिलौनों से खेल रहे हैं. उनकी आंखों की चमक और मासूम मुस्कान यह बताने के लिए काफी है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, सच्चा प्यार और खुशी कभी पुरानी नहीं होती. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, “सच्चा रिश्ता उम्र का मोहताज नहीं होता: 96 साल के परदादा नव्या के साथ, जो आज भी खुशी बांट रहे हैं.” 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने शेयर की अपनी यादें (Elderly man viral video)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू लिया है. वीडियो पर कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “एक बढ़ती उम्र की बच्ची और दूसरी गिरती उम्र की मासूमियत….यह रिश्ता सबसे खूबसूरत है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इंटरनेट पर आज का सबसे प्यारा वीडियो यही है.” कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपने बचपन की यादें ताजा कर लीं. एक यूजर ने लिखा, “जब मेरे दादा जी जिंदा थे, मैं भी ऐसे ही उनके साथ खेला करता था. यह वीडियो देखकर एहसास हुआ कि मुझे उनके साथ और भी ज्यादा यादें बनानी चाहिए थीं.”  

आज का सबसे खूबसूरत वीडियो (Heart warming Video)

कुछ लोगों ने इसे जीवन के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक बताया. एक यूजर ने कहा, “कहते हैं कि ब्याज मूल से ज्यादा प्यारा होता है. पोते-पोतियां वही ब्याज हैं, जिसे दादा-दादी सबसे ज्यादा संभालकर रखते हैं.” यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि प्यार, खुशी और अपनापन किसी भी उम्र में पाया जा सकता है. यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि एक एहसास है जो हमें बताता है कि परिवार और रिश्ते हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं.  

ये भी पढ़ें:- बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp