आप मेरे लिए सबसे बड़ी दुआ हो… जीत अदाणी और दिवा की वरमाला का दिल छूने वाला वीडियो
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह शुक्रवार को एक छोटे और बेहद निजी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. अहमदाबाद के अदाणी टाउनशिप शांतिग्राम में संपन्न हुए इस विवाह समारोह से जीत और दिवा की वरमाला का टीजर सामने आया है. इसमें सुंदर बेज-मरून लहंगा पहने दिवा, जीत अदाणी की तरफ धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही हैं. वीडियो में दिवा कहती सुनाई दे रही हैं, ‘मैं आज खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की महसूस कर रही हूं, जिसे ऐसा आदर्श जीवनसाथी मिला है. जीत, आप मेरे लिए सबसे बड़ी दुआ हो. मैं यूं ही आपसे प्यार करती रहूंगी और हमेशा हर पल आपके साथ खड़ी रहूंगी.’मेरा दिल इस बात से बहुत खुश है कि जीवन में आने वाले सभी सुखद पलों और चुनौतियों के दौरान मैं एक ऐसे परिवार का हिस्सा रहूंगी, जो अद्भुत है.’

वरमाला के इस लम्हे के दौरान बेज रंग की शेरवानी पहने जीत भी कुछ भावुक नजर आए. जीत और दिवा ने जब एक दूसरे को वरमाला पहनाई, तो गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी इमोशनल हो गए.
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवविवाहित जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाज और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ.’ इस मौके पर सिर्फ दोनों परिवार के रिश्तेदार और कुछ बेहद करीबी पारिवारिक मित्र मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि यह एक छोटा और बेहद निजी समारोह था और इसलिए वह सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके. गौतम अदाणी ने पोस्ट में दिवा को ‘बेटी’कहकर संबोधित किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का दिल से आकांक्षी हूं.’
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
10,000 करोड़ रुपये का किया दान
अपने बेटे की शादी के मौके पर गौतम अदाणी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का दान दिया. इसका ज्यादातर हिस्सा स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर खर्च होगा, ताकि ये समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ हो. इसके तहत विश्व स्तरीय अस्पताल, 12वीं तक के स्कूल और एडवांस वैश्विक कौशल वाले संस्थान बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-गौतम अदाणी के बेटे जीत की सादगी से संपन्न हुई शादी, हर्ष गोयनका ने बताया मिसाल
RELATED POSTS
View all