2025 में साउथ में डेब्यू करने वाले 7 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में शामिल हैं बेबो से लेकर ये खान तक
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

जैसे-जैसे बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच की सीमाएं धुंधली हो रही हैं 2025 में बॉलीवुड के कई एक्टर्स साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्सपीरियंस्ड कलाकारों से लेकर उभरते हुए सितारों तक ये एक्टर्स साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. आइए इनके मचअवेटेड प्रोजेक्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
अली फजल – ठग लाइफ
मिर्जापुर और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अली फजल 2025 में पैन-इंडिया फिल्म “ठग लाइफ” के जरिए साउथ में अपना डेब्यू करेंगे. इस फिल्म में वह लेजेंडरी कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. साउथ के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस मल्टी-लैंग्वेज फिल्म से अली एक बार फिर अपना टैलेंट साबित करने वाले हैं.
अक्षय ओबेरॉय – टॉक्सिक
फाइटर और गुड़गांव जैसी फिल्मों से चर्चा में आए अक्षय ओबेरॉय अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी पहली साउथ फिल्म “टॉक्सिक” है जिसमें वह यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे.
अक्षय इतने शानदार कलाकारों के साथ बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी को लेकर रोमांचित हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि उनका साउथ डेब्यू अविस्मरणीय हो. यह जबरदस्त एक्शन और ड्रामा फिल्म 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.
सनी हिंदुजा – हेलो मम्मी
द रेलवे मैन और अस्पिरेंट्स जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाने वाले सनी हिंदुजा मलयालम फिल्म “हेलो मम्मी” के साथ साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. यह कॉमेडी-हॉरर फिल्म डर और हंसी का एक दिलचस्प मिक्स है, जो एक एक्टर के तौर पर सनी के एक्टिंग टैलेंट को दिखाती है. एक मजेदार स्क्रिप्ट, हैलो मम्मी सनी की धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है.
शनाया कपूर – वृषभा
शनाया कपूर बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में अपना डेब्यू “वृषभा” फिल्म के साथ कर रही हैं. इस फिल्म में वह सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगी. मोहनलाल के अलावा फिल्म में रोशन मेका, गरुड़ राम, सिमरन और श्रीकांत सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स के सपोर्ट और एकता कपूर की को-प्रोड्यूस ‘वृषभा’ एक हाई बजट वाली तेलुगु-मलयालम मल्टी लिंग्वल फिल्म है.
रोहित सराफ – ठग लाइफ
लूडो और मिसमैच्ड में अपनी मासूमियत और चार्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले रोहित सराफ भी “ठग लाइफ” के जरिए साउथ सिनेमा में कदम रख रहे हैं. रोहित का साउथ डेब्यू उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को हाईलाइट करता है.
करीना कपूर खान – अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट
बॉलीवुड की क्वीन करीना कपूर खान 2025 में साउथ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगी. उनके इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन करीना इसे “बड़ा साउथ फिल्म प्रोजेक्ट” कह चुकी हैं. फैन्स एक्साइटमेंट से इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि साउथ सिनेमा में करीना की पहली पारी है.
सोहेल खान – एनकेआर21
सोहेल खान मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर “एनकेआर21” के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रदीप चिलुकुरी द्वारा निर्देशित और मुख्य भूमिका में नंदामुरी कल्याण राम अभिनीत, सोहेल ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण नेगेटिव भूमिका निभा रहे है. उनके कैरेक्टर पोस्टर में एक प्रभावशाली उपस्थिति दिखाई देती है, जो स्क्रीन पर उनके द्वारा लाई गई तीव्रता और खतरे की झलक पेश करता है. NKR21 एक्शन से भरपूर दृश्यों और भावनात्मक गहराई के रोमांचक मिश्रण का वादा करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं… पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी पोर्ट्स ने जनवरी में रिकॉर्ड 39.9 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो किया हैंडल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर लूट, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना
February 6, 2025 | by Deshvidesh News