भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय सेना और असम राइफल्स के अथक प्रयासों, मणिपुर पुलिस, नागरिक प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के आपसी बेहतर तालमेल से 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में 99 हथियारों की बरामदगी हुई.
अलग-अलग जिलों में लोगों ने किया आत्मसमर्पण
तामेंगलोंग जिला (फाइटोल क्षेत्र): सुरक्षा बलों की निरंतर वार्ता अभियान के परिणामस्वरूप 17 सिंगल बैरल राइफल (स्थानीय निर्मित), नौ इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार (पॉम्पी), ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई.
कांगपोकपी जिला (साइकुल क्षेत्र): असम राइफल्स और अन्य हितधारकों के प्रयासों से सात 12 बोर राइफल (पंप एक्शन) और 15 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार बरामद किया गया.
इम्फाल ईस्ट जिला (सागोलमंग क्षेत्र): सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के तहत पांच 12 बोर बोल्ट एक्शन राइफल, एक लैथोड गन और 11 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार की बरामदगी हुई.
27 फरवरी 2025 (पहाड़ी क्षेत्र): सुरक्षा बलों की पहल से 10 हथियारों कीबरामदगी हुई जिनमें 1 × 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR),1 × .303 राइफल,4 × सिंगल बोर बैरल राइफल, 2 × पिस्टल और 2 × इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार इत्यादि शामिल हैं.
28 फरवरी 2025 (कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिला): सुरक्षा बलों के प्रयासों से 14 हथियारों का आत्मसमर्पण कराया गया, जिनमें 1 × स्नाइपर राइफल, 1 × पिस्टल, 5 × इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, 2 × INSAS राइफल, 1 × कार्बाइन मशीन गन (CMG), 1 × देशी पिस्टल, 1 × 51 मिमी मोर्टार, 2 × इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, 3 × IEDs गोला-बारूद और युद्ध सामग्री आदि शामिल हैं.
मणिपुर के अन्य क्षेत्र :
- मोइरंगपुरेल और इतम क्षेत्र से 1 × स्टेन मशीन कार्बाइन, 3 × 12 बोर सिंगल बैरल राइफल और 1 × .303 राइफल की बरामदगी हुई.
- चुराचांदपुर जिला (सिदेन क्षेत्र) से 1 × .303 राइफल,1 × 7.62 मिमी राइफल,1 × 12 बोर राइफल, 1 × सिंगल बैरल राइफल, 1 × इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार,IED, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई.
- तेंगनौपाल जिला (समुकोम क्षेत्र): सूचना आधारित संयुक्त अभियान में 6 हथियार जिनमें 1 × 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, 1 × Muzzle-loaded राइफल, 2 × 9 मिमी पिस्टल, 2 × इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, 10 × IEDs, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई.
शांति और सुरक्षा की दिशा में प्रतिबद्धता: भारतीय सेना और असम राइफल्स द्वारा बरामद किए गए सभी हथियार और गोला-बारूद मणिपुर पुलिस को सौंप दिए गए हैं.
भारतीय सेना, असम राइफल्स और अन्य सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार संयुक्त अभियान चला रहे हैं और जनमानस के साथ सक्रिय संवाद बनाए हुए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रद्धालु चुनने लगे सड़क पर गिरे फूल, समेटने लगे चरणों की धूल…. देखिए ऐसा हुआ क्यों?
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
ये थी 1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस,अमिताभ, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना से ज्यादा थी पॉपुलैरिटी, नेटवर्थ 300 करोड़
January 29, 2025 | by Deshvidesh News