Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मशीन की स्पीड में हेड मसाज करता है ये शख्स, मालिशमैन के Video ने किया लोगों के सिर में दर्द, बोले- तबला बजा डाला 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

मशीन की स्पीड में हेड मसाज करता है ये शख्स, मालिशमैन के Video ने किया लोगों के सिर में दर्द, बोले- तबला बजा डाला

Head Massage Viral Video: ‘सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए’, तो वायरल वीडियो में दिख रहे इस मालिश मैन के पास पहुंच जाना. सिर में दर्द आम समस्या है, खासकर महिलाओं में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है. वहीं, पुरुषों की बात करें तो वो जब भी नाई के पास हेयर कटिंग के लिए जाते हैं, तो वहां सिर की मालिश करवा लेते हैं. वहीं, नाई भी अपने स्टाइल में सिर को झंझोड़ कर ऐसी मालिश करता है कि कस्टमर का सिर घूम जाता है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मालिशमैन एक शख्स के सिर की ऐसी जोरदार मालिश कर रहा है कि, जो भी देखे तो उसका भी सिर घूम जाए.

मालिशमैन का वीडियो वायरल  (Speed Head Massager Viral Video)

वीडियो में देखेंगे कि एक आंगन में दो शख्स बैठे हुए हैं. भारी-भरकम शरीर वाला शख्स अपने सामने बैठे शख्स के सिर की मालिश जबरदस्त एनर्जी में कर रहा है. मालिशमैन के हाथों की स्पीड किसी पंखे की पंखड़ियों से कम नहीं हैं, दूसरी तरफ मालिश करवा रहे शख्स को खुद का सिर उठाने का जरा सा भी मौका नहीं मिल रहा है. आप देखेंगे कि कैसे इस मालिशमैन ने अपने हाथों को एक मशीन में बदल दिया है. मालिशमैन के इस वायरल वीडियो पर अब लोगों के शॉकिंग और मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Head Massage Viral Video)

मालिशमैन के वायरल वीडियो पर एक यूजर लिखता है, ‘भाई ने मालिश करके उसके दिमाग में मौजूदा सारी यादें मिटा दी हैं’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘यह तो बहुत बढ़िया और शानदार है, इसे हर किसी को ट्राई करना चाहिए’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘भाई का सिर का दर्द चला गया होगा, लेकिन अब माइग्रेन से जूझ रहा होगा’.  चौथा यूजर लिखता है, ‘मुझे भी ऐसी मसाज करवानी है’. पांचवें यूजर ने लिखा है, ‘अब पक्का इसके सिर में और भी ज्यादा दर्द होने वाला है’. मालिशमैन के वीडियो पर अब लोग ऐसे ही अटपटे और मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp