1000 करोड़ की हिट देने वाला जवान एक्टर बेच रहा है प्याज ! लोग बोले- ऐसे क्या मजबूरी थी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल भी होती रहती हैं. फैंस अपने फेवरेट एक्टर की पोस्ट को खूब पसंद भी करते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मशहूर एक्टर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर जवान एक्टर की है. शाहरुख खान की यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में आई थी. जवान का यह एक्टर तस्वीर में प्याज बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के एक्टर सुनील ग्रोवर हैं. सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. सुनील ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुनील ग्रोवर एक ट्रैक्टर पर प्याज बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरों में सुनील ग्रोवर को पिंक कलर की जैकेट और ब्लू पैंट में देखा जा सकता है. वह तस्वीर में प्यार तोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज प्याज से कुछ बनाइए. अच्छे दिनों का लुत्फ उठाइए.’ सुनील ग्रोवर की इन तस्वीरों पर एक ने कमेंट किया- ‘सर ऐसे क्या मजबूरी थी.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘सर बढ़िया बिजनेस है.’ इनके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट किए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनीं छावा, पहले दिन कमाए इतने
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया किस तरह करनी चाहिए महाशिवरात्रि पर महादेव की पूजा, यहां जानिए विधि
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई बात, जानिए कैसे बनी बात
February 13, 2025 | by Deshvidesh News