डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई बात, जानिए कैसे बनी बात
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Donald Trump Calls Vladimir Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बात की. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी. ट्रंप इस बातचीत से बेहद खुश नजर आए. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ “लंबी और अत्यधिक सार्थक” बातचीत की, जिसमें वे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए “तुरंत” बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए.
ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि दोनों नेताओं ने “एक-दूसरे के देशों का दौरा करने” का निमंत्रण दिया और अब वे इस बातचीत के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को तुरंत कॉल कर सूचित करेंगे. क्रेमलिन ने भी अलग से कहा कि कॉल डेढ़ घंटे तक चली और पुतिन और ट्रंप इस बात पर सहमत हुए कि “एक साथ काम करने का समय आ गया है.”
रूस ने क्या कहा
क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि रूस द्वारा 2022 में अपने पश्चिमी समर्थक पड़ोसी पर आक्रमण से उत्पन्न यूक्रेन संघर्ष का “दीर्घकालिक समाधान” संभव है और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को मास्को में आमंत्रित किया.
ट्रंप-पुतिन कॉल इस सप्ताह एक कैदी की अदला-बदली के बाद हुई है. मॉस्को ने अमेरिकी शिक्षक मार्क फोगेल को मुक्त कर दिया, जबकि वाशिंगटन ने रूसी क्रिप्टोकरेंसी किंगपिन अलेक्जेंडर विन्निक को रिहा कर दिया. ट्रंप ने इसके लिए भी पुतिन को धन्यवाद किया है.
ट्रंप का ‘कॉमन सेंस’
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में रूसी राष्ट्रपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुतिन ने “यहां तक कि मेरे आदर्श वाक्य, ‘कॉमन सेंस’ का भी इस्तेमाल किया.” उन्होंने कहा, “हम दोनों रूस/यूक्रेन युद्ध में होने वाली लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं.” ट्रंप ने कहा, “हम एक-दूसरे के देशों का दौरा करने सहित, बहुत करीब से मिलकर काम करने पर सहमत हुए. हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि हमारी संबंधित टीमें तुरंत बातचीत शुरू करेंगी और हम यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को बुलाकर उन्हें बातचीत की जानकारी देंगे, जो मैं अभी कर रहा हूं.” ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो, सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और मध्य पूर्व में अपने दूत स्टीव विटकॉफ़ को बातचीत का नेतृत्व करने के लिए कहा था, मुझे लगता है कि यह सफल होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से मुलाकात क्यों है खास, जानिए
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Mahashivratri 2025: इस सरल विधि से करें महाशिवरात्रि व्रत का पारण,क्या खाएं, जानें व्रत कब और कैसे खोलें और ब्राह्मण दान का महत्व
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल ने टाली फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, बताई ये वजह
February 23, 2025 | by Deshvidesh News