जूही चावला की 30 साल पुरानी वेडिंग फोटो वायरल, जब करियर के पीक सबसे छिपाई थी एक्ट्रेस ने शादी
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

अस्सी और नब्बे के दौर की सक्सेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर खूबसूरत जूही चावला ने लगभग हर बड़े स्टार के साथ हिट फिल्में दी हैं. जूही चावला ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ भी कई हिट फिल्मों में काम किया. एक वक्त था जब जूही चावला अपने करियर के पीक पर थी. इसी दौरान उन्होंने जय मेहता से शादी कर ली. कहा जाता है कि जूही चावला ने जय मेहता से गुपचुप शादी की और लंबे समय तक इस शादी को छिपाया. कई सालों बाद खुद जूही ने इसकी वजह बताई थी. इतना ही नहीं उनकी शादी की 30 साल पुरानी फोटो भी सामने आई है.
करियर खराब होने के डर से छुपाई शादी
जूही चावला ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने जय मेहता से शादी की तो उस वक्त वो करियर के पीक पर थी. उनकी कई फिल्में हिट हो रही थी. ऐसे में उनको डर था कि कहीं शादी की बात सामने आ गई तो उनके करियर को नुकसान हो सकता है. जूही चावला ने कहा कि उस समय ना तो इंटरनेट था और न ही हर किसी के फोन में कैमरा था, तो शादी को छिपाना उतना मुश्किल नहीं था. जूही ने कहा कि उस वक्त में अपने करियर में स्थापित हो चुकी थी और ऐसे में जय का आना मेरे करियर को नुकसान पहुंचा सकता था. हालांकि वो ऐसा दौर था जब इंटरनेट नहीं था, इसलिए लोग छिपकर शादी करते और काफी समय तक उसे छिपा लेते थे. ऐसे में मुझे यही सही राह लगी और सोचा कि चलो इसे सीक्रेट रखते हैं और अपना काम जारी रखते हैं.
शादी के बाद हुए दो बच्चे
आपको बता दें कि जूही चावला और जय मेहता की शादी 1995 में हुई थी. कहा जाता है कि कुछ ही समय पहले जूही चावला की मां का निधन हुआ था और वो इतना टूट चुकी थी कि बात बात पर रोने लगती थी. ऐसे में जय मेहता की मां यानी जूही चावला की सास ने अपने घर पर ही कुछ लोगों की मौजूदगी में जय औऱ जूही की शादी करवा दी. शादी के बाद जूही ने खुशहाल जिंदगी जी है. उनके दो बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन. जूही चावला शाहरुख खान के साथ वो कोलकाता नाइट राइडर्स की भी को ऑनर हैं और फिल्म प्रोडक्शन भी देखती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में राहत, बिना शर्त छोड़े गए, जेल-जुर्माने से बचे
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
क्या है Blokette fashion? Gen Z की बन रहा है पहली पसंद
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
रिलीज से पहले इस क्रिकेटर की फैमिली देखेगी लवयापा, आमिर खान ने रखी स्पेशल स्क्रीनिंग
February 3, 2025 | by Deshvidesh News