सिर्फ दूध, दही में ही नहीं इन 5 सब्जियों में भी होता है भरपूर मात्रा में कैल्शियम, क्या आप जानते हैं?
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

Best Vegetables For Calcium: हम सभी जानते हैं कि हेल्दी रहने के लिए कैल्शियम कितना जरूरी है. ये हमारी हड्डियों और दांतों को मज़बूत बनाता है, मांसपेशियों के काम को सही रखता है और कई दूसरे जरूरी कामों में भी मदद करता है. ज्यादातर लोग कैल्शियम के लिए दूध और दही को सबसे अच्छा स्रोत मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियां भी कैल्शियम से भरपूर होती हैं? अगर आप दूध, दही और इनसे बनी चीजें खाकर ऊब चुके हैं, तो कुछ ऐसी हरी पत्तेदार सब्जियां हैं जिनमें दूध और दही जितना कैल्शियम होता है. यहां हम उन सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाकर आप शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं.
कैल्शियन से भरपूर सब्जियां | Calcium Rich Vegetables
1. केल (Kale)
केल एक हरी पत्तेदार सब्जी है जो न सिर्फ कैल्शियम, बल्कि विटामिन के, विटामिन ए और फाइबर से भी भरपूर होती है. ये हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने और बीमारियों से बचाने में मदद करती है.
2. ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली एक और बेहतरीन सब्जी है जिसमें कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन सी और फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है. ये हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाने और पाचन को सही रखने में मदद करती है.
यह भी पढ़ें: 15 दिन तक रोज सेब खाने से क्या होता है? क्या आप जानते हैं फाइबर से भरे इस फल के फायदे
3. पालक (Spinach)
पालक एक आम सब्जी है जो आसानी से मिल जाती है और कैल्शियम का अच्छा स्रोत भी है. इसमें आयरन और विटामिन ए भी होता है, जो हमारी सेहत के लिए जरूरी हैं.
4. मेथी (Fenugreek)
मेथी दाना और मेथी के पत्ते दोनों ही कैल्शियम से भरपूर होते हैं. मेथी हमारे शुगर लेवल को कंट्रोल करने और पाचन को सही रखने में भी मदद करती है.
5. शलजम के पत्ते (Turnip Greens)
शलजम के पत्ते भी कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत हैं. इनमें विटामिन सी और फाइबर भी होता है, जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
यह भी पढ़ें: इस तरीके से खाएंगे अंजीर तो शरीर का कायाकल्प करने से नहीं रोक सकता कोई? फायदे जान चौंक जाएंगे आप
ये 5 सब्जियां कैल्शियम से भरपूर होती हैं और हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. तो, आज ही से इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें और स्वस्थ रहें!
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पत्नी को कैश देने पर लग सकता है Tax, आ सकता है नोटिस, जानें क्या कहते हैं Income Tax के नियम
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
“PM मोदी को UPA से नाजुक अर्थव्यवस्था विरासत में मिली”: NDTV से बोले अरविंद पानगड़िया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
मुझे पता है कि यह निर्णायक क्षण है… जब 21 फरवरी को लाहौर पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें आज का इतिहास
February 21, 2025 | by Deshvidesh News