100 साल से भी ज्यादा पुराना है ये टी-स्टॉल, नहीं है कोई दुकानदार, ग्राहक खुद बनाकर पीते हैं चाय, देखें Video
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

No Shopkeeper Tea Stall: देशभर में चाय लवर्स की भरमार है. चाय पीने को लेकर अकसर ज्ञान दिया जाता है कि यह सेहत के लिए ठीक नहीं है, लेकिन चाय लवर्स के लिए चाय किसी अमृत और जिंदगी में सुकून से कम नहीं है. चाय की लाख खामियां जानने के बाद भी लोग इसका स्वाद लेना नहीं भूलते हैं. अगर आप चाय के शौकीन हैं, तो आपको पश्चिम बंगाल में मौजूद इस टी-स्टॉल पर जरूर जाना चाहिए, जो बीते 100 साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है. इस टी-स्टॉल में एक नहीं कई खास बातें हैं, जो आपको चौंका सकती हैं. इस टी-स्टॉल की शुरुआत स्वतंत्रता सैनानी और ब्रूक बॉन्ड कंपनी के लिए काम कर चुके नरेश चंद्रा शोम ने की थी, लेकिन कमाल की बात तो यह है कि बीते 100 साल से इस टी-स्टॉल में कोई दुकानदार नहीं बैठता है और फिर भी यह टी-स्टॉल आज तक टिका हुआ है, जानिए कैसे?
श्मशान घाट के सामने 100 साल पुराना टी-स्टॉल (Shopkeeper less Tea Stall)
दरअसल, एक ट्रैवलर इन्फ्लुएंसर आराधना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आराधना उस 100 साल पुराने टी-स्टॉल में चाय पीती दिख रही हैं, जो पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में है. यह टी-स्टॉल चतरा काली बाबू श्मशान घाट के ठीक सामने है. आराधना बता रही हैं कि यह टी-स्टॉल 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. सुबह दुकानदार आता है और टी-स्टॉल ओपन कर चला जाता है. इसके बाद कस्टमर आते हैं, चाय बनाते हैं और टी-स्टॉल के बाहर बैठकर पीते हैं. सबसे कमाल की बात तो यह है कि सभी कस्टमर गल्ले में चाय के पैसे भी डालकर जाते हैं. यह एक तरह से ईमानदारी की बड़ी मिसाल कायम करता है. अब लोग इस पर अपने क्या कमेंट्स कर रहे हैं आइए जानते हैं.
देखें Video:
टी-स्टॉल के बारे में जानकर लोग शॉक्ड (Tea Stall over 100 years old)
इस टी-स्टॉल के बारे में जानकर ज्यादातर लोग शॉक्ड हैं और कमेंट बॉक्स में शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं इस टी-स्टॉल पर जरूर जाऊंगा’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘यह टी-स्टॉल ईमानदारी की सबसे बड़ी मिसाल है. तीसरा यूजर लिखता है, ‘यह तो वाकई में किसी चमत्कार से कम नहीं है’. चौथा लिखता है, ‘लोगों के विश्वास और ईमानदारी की शानदार मिसाल’. एक और लिखता है, ‘लगता है अब यहां जाना ही पड़ेगा’. इस टी-स्टॉल के बारे में जानकर लोग काफी एक्साइटेड हो भी रहे हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बीच सड़क पर चल रही थी सांप और नेवले की लड़ाई, देखने के लिए लग गया जाम, आगे जो हुआ, ऐसा होता नहीं है
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट रहेंगी ये हेल्दी चॉकलेट, Valentine’s Day पर पार्टनर को करें गिफ्ट
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV कुंभ की कुंजी: क्या आप भी जा रहे हैं प्रयागराज, कैसे जाएं, कहां ठहरे, हर जानकारी
January 9, 2025 | by Deshvidesh News