Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

शेर की तरह अस्पताल आए सैफ, शरीर पर खून था, साथ में तैमूर… लीलावती अस्पताल ने जानिए क्या कुछ बताया 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

शेर की तरह अस्पताल आए सैफ, शरीर पर खून था, साथ में तैमूर… लीलावती अस्पताल ने जानिए क्या कुछ बताया

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने आज सैफ अली खान पर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान जब अस्पताल आए, तो पहले एक घंटे मैंने उन्हें देखा. उनके शरीर से पूरा खून गिर रहा था. वह शेर की तरह आए. छह से सात साल का उनका छोटा बच्चा तैमूर उनके साथ था. वह चलकर आए. वह रियल हीरो हैं. फिल्मों में हीरोगीरी करना ठीक है, लेकिन घर में आप पर अटैक हो रहा है, ऐसे में इतना साहस दिखाना, यह असली हीरो की पहचान है.

सैफ अली खान को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2 mm से सैफ बाल-बाल बचे हैं. अगर 2 मिमी हथियार और अंदर चला जाता, तो यह एक बहुत गंभीर चोट होती. डॉक्टर ने आगे बताया कि छोटे बच्चे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के सैफ अस्पताल आए थे.

इस बीच सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था. पुलिस संदिग्ध से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस की इस मामले में लगातार जांच जारी है.

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है. इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है. घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था. सैफ अली खान 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं. इमारत के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग 2.33 बजे संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ. यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है. आरोपी ने कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है.

घटनास्थल से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसी की भी पहचान ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था। हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को सैफ पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp