संगम की रेती पर श्रद्धालुओं का रेला, पहले शाही स्नान से पहले महाकुंभ का रंग देखिए
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी यानी कल से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है और कल पहला शाही स्नान होने जा रहा है. हर कोई महाकुंभ जाने से अपने आप को रोक नहीं पा रहा है. देश के कोने-कोने से अलग-अलग वेशभूषा में साधु-संत और लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. यहां तक की विदेश से भी लाखों श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं. महाकुंभ के लिए प्रयागराज नगरी पूरी तरह से सज चुकी है.
महाकुंभ की महा-कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें…
संगम की रेती पर श्रद्धालुओं का रेला, शाही स्नान से पहले महाकुंभ का रंग देखिए#MahaKumbh2025 | #Prayagraj pic.twitter.com/XgmbQligv4
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 12, 2025
यहां पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि वो दिल्ली से आए हैं और इस बार कुंभ का आयोजन काफी अच्छा हो रहा है. व्यवस्था काफी अच्छी की गई है, कोई परेशानी नहीं हो रही है. एक शख्स ने आईएएनएस को बताया कि “प्रयागराज आकर बहुत आनंद आ रहा है. महादेव की कृपा से भोले की फौज, मौज करेगी.”

यूपी के बुलंदशहर से आए एक व्यक्ति ने भव्य आयोजन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि “हमने महाकाल का स्वरूप धारण किया है. हमारा 45 लोगों का समूह यहां पर आया है. सभी अपना काम अच्छे से कर रहे हैं.”

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है. 144 साल बाद महाकुंभ के लिए कुछ खास संयोग बन रहा है. इस बड़े धार्मिक आयोजन में करीब 40 से 45 लाख लोगों के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
शाही स्नान की तिथियां
- 13 जनवरी 2024- पौष पूर्णिमा
- 14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति
- 29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
- 3 फरवरी 2025 – वसंत पंचमी
- 12 फरवरी – माघ पूर्णिमा
- 26 फरवरी – महाशिवरात्रि पर्व

प्रशासन ने की है खास तैयारियां
‘महाकुंभ 2025’ कई मायनों में खास होने वाला है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए संगम स्नान को सुगम और आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज 7,000 बसें चलाने की तैयारी कर रहा है जबकि मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें संचालित की जाएंगी.

विशाल मेला मैदान में 28,000 से अधिक शौचालय बनाये गये हैं, जिनमें सेप्टिक टैंक के साथ 12,000 ‘फाइबर- रीइनफोर्स्ड’ प्लास्टिक शौचालय और 16,100 पूर्वनिर्मित स्टील शौचालय शामिल हैं. इनकी साफ-सफाई के लिए 15 हजार सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की गई है. इस संबंध में 101 स्मार्ट पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जो प्रतिदिन पांच लाख वाहनों को समायोजित करने में सक्षम हैं.
मेला क्षेत्र में पानी की सुविधा देने के लिये 1,250 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी गयी है. इसके अलावा 67 हजार एलईडी लाइट, दो हजार सोलर लाइट और तीन लाख पौधे लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: गंगाघाट पर श्रद्धालुओं का लगने लगा तांता, अभी से ही पहुंचने लगे कल्पवासी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यह तो बनता था… Zomato-Swiggy वाले भैया को बजट में दिल खुश करने वाली टिप
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
महाराष्ट्र : फ्यूल भराने पहुंचे लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी; इस तरह खुली पोल
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Toothache Remedies: दांत के दर्द से तुरंत राहत कैसे पाएं? दांत दर्द, दांतों का पीलापन और दांत के कीड़े से छुटकारा पाने के आसान नुस्खे
February 4, 2025 | by Deshvidesh News