1 साल का हुआ विक्रांत मैसी का बेटा, पहली बाद दिखाया चेहरा, लोग बोले- पापा की कार्बन कॉपी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Vikrant Massey son Vardaan : विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर का बेटा वरदान एक साल का हो गया है. दोनों ने 7 फरवरी, 2025 को अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया और 10 फरवरी, 2025 को उन्होंने दुनिया को अपने बेटे का चेहरा दिखाया. वरदान अपने पिता विक्रांत की तरह दिखता है.विक्रांत और शीतल वरदान ने पहले जन्मदिन पार्टी तस्वीरें शेयर की है. 10 फरवरी, 2025 को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर बेटे के जन्मदिन की पार्टी की और भी तस्वीरें शेयर कीं. वरदान अपने पिता की बाहों में आराम से पोज देते हुए दिखाई दिए और सफेद शर्ट और भूरे रंग की पतलून में बहुत प्यारे लग रहे थे. विक्रांत ने भी अपने बेटे से मैच करता हुआ सफेद शर्ट और ब्राउन रंग की जैकेट पहनी थी और उन्हें काले चश्मे के साथ पेयर किया था. वहीं शीतल सुनहरे और सफेद रंग की स्लीवलेस ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
तस्वीरों पर फैंस ने बहुत प्यारा लिखा. एक यूजर ने यह भी लिखा, “विक्रांत की कार्बन कॉपी”, दूसरे ने लिखा, “हैलो जूनियर विक्रांत.” कई ने वाह-वाह लिखा और दिल और फायर इमोजी शेयर किया. यह पल विक्रांत और शीतल के लिए बहुत खास था, क्योंकि लंबे समय बाद उन्होंने वरदान का चेहरा दिखाया. उन्होंने उसे सुर्खियों से दूर रखा था. विक्रांत ने अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी की एक बड़ी झलक दिखाई और इसे अपने फैंस के लिए यादगार बना दिया.7 फरवरी, 2025 को वरदान एक साल का हो गया और विक्रांत ने वरदान के पहले जन्मदिन के अवसर पर पेरेंटिंग पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की. विक्रांत ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी निजी ज़िंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं, लेकिन जब वरदान एक साल का हुआ, तो उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि शीतल के साथ यह एक ‘अद्भुत’ यात्रा थी. उन्होंने उसे पेरेंटिंग के एक साल की शुभकामनाएं दीं और लिखा कि वरदान को इससे बेहतर मां नहीं मिल सकती थी. तस्वीर में शीतल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि विक्रांत और शीतल की शादी 2022 में हुई और 2024 में वरदान उनकी ज़िंदगी में आए. कहा जाता है कि दोनों ALT Balaji के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर मिले थे, जहां विक्रांत लीड रोल में थे. शो के सेट से ही वे एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. वे कुछ समय तक डेट करते रहे और नवंबर 2019 में उनकी सगाई हो गई. कपल ने हमेशा अपने रिश्ते को निजी रखा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नागिन छोड़िए अब आएगा डायन का कहर, सुंबुल तौकीर और श्रेनु पारिख के ‘जादू तेरी नजर’ की पहली झलक देख फैंस हुए एक्साइटेड
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
करणवीर मेहरा की उम्र का रजत दलाल ने उड़ाया मजाक, बताया बिग बॉस 18 विनर को किसने किया सपोर्ट
January 30, 2025 | by Deshvidesh News