मेहंदी के अलावा आप इन 4 नैचुरल चीजों से कर सकती हैं सफेद बाल को काला
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

Natural way to blacken hair : काले, चमकदार और स्वस्थ बाल न केवल दिखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं. साथ ही ये आपकी मानसिक स्थिति को भी बेहतर करते हैं. हम यहां पर आपको सफेद बालों को काला करने के लिए एक ऐसे उत्पाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल के बाद आपको मेहंदी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो आइए जानते हैं सफेद बालों को काला करने के 4 प्रभावी उपायों के बारे में…
1 सप्ताह लगातार पालक, चुकंदर और गाजर का जूस पीने से सेहत को मिलेंगे 7 बड़े फायदे
1 – करी पत्ता और नारियल तेल

करी पत्ता बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं. बस आपको करी पत्ते को नारियल तेल में मिक्स करना है. जब ठंडा हो जाए तो इसे सिर की त्वचा पर लगाएं और बालों की जड़ों को मसाज दीजिए. यह मिश्रण बालों को काला करने में कारगर साबित हो सकता है.
2 – आंवला और मेथी पाउडर

आंवले और मेथी पाउडर भी बालों को काला करने में मदद करता है. इसके साथ मेथी का पाउडर मिक्स करके एक पेस्ट बान लें. अब इसको 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें फिर हेयर वॉश कर लीजिए. यह बालों को काला और मजबूत बनाने में मदद करता है.
3 – हिबिस्कस के फूल

वहीं, हिबिस्कस के फूल बालों के रंग को नैचुरली काला करने में बहुत सहायक होते हैं. इससे बाल काले और घने होंगे. बस आपको इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगाना है. 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए फिर हेयरवॉश कर लीजिए. इससे बाल काले और घने होंगे.
4 – ब्लैक टी और हिबिस्कस

Photo Credit: iStock
काली चाय में टैनिन पाया जाता है. ब्लैक टी के पानी में हिबिस्कस फूल डालकर उबालें और फिर इस पानी को बालों में अप्लाई करें. इसे 30 मिनट तक बालों में लगाए रखने से बालों का रंग गहरा होता है. साथ ही हेयर ग्रोथ भी अच्छी होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन बनेगा करोड़पति को 25 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने बताया परिवार ने कहा था-‘आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं…
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
फिटनेस जरूरत, स्वस्थ आबादी से ही देश का विकास… जानें मोटापे के खिलाफ मुहिम में लोग कैसे हो रहे शामिल
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा
January 19, 2025 | by Deshvidesh News