हिमेश रेशमिया देंगे 2025 की बॉलीवुड की पहली हिट फिल्म! बैडएस रवि कुमार की टिकटें आधी कीमत में
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म इसी फ्राइडे रिलीज होने जा रही है. हिमेश रेशमिया की फिल्म का नाम है Badass Ravi Kumar और फिल्म में हिमेश के साथ प्रभु देवा का भी जलवा देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तभी से फिल्म चर्चा में है और इसके डायलॉग और वन लाइनर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि फिल्म की टिकटें इतनी सस्ती रखी गई हैं कि इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ सकती है.
टिकट की कीमत
HIMESH RESHAMMIYA VS PRABHU DHEVA: ‘BADASS RAVI KUMAR’ ADVANCE BOOKINGS START… ARRIVES *THIS FRIDAY*… #HimeshReshammiya returns to the big screen… Advance bookings for #BadassRaviKumar are now open.
Arrives in *cinemas* on 7 Feb 2025.#PrabhuDheva | #KeithGomes |… pic.twitter.com/vNfU9MITgz
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2025
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की टिकटों को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है – हिमेश रेशमिया वर्सेस प्रभुदेवा. बैडएस रवि कुमार एडवांस बुकिंग स्टार्ट – अराइव्स इन फ्राइडे. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि फिल्म की टिकट महज 149 रुपए की है. एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और लोग हिमेश का जलवा देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं.
कैसी होगी फिल्म?
आपको बता दें कि इतनी कम कीमत पर टिकट की कीमत रखने का फैसला जिसका भी हो, लेकिन ये लोगों को पसंद आ रहा है. अगर लोगो को फिल्म पसंद भी नहीं आई तो उनको इस बात का अफसोस नहीं रहेगा कि ज्यादा पैसे खर्च कर दिए. बताया जा रहा है कि फिल्म 1980 के दशक के टाइप की फिल्मों पर बनी है. ऐसे में फिल्म के डायलॉग शानदार और फनी है. इन पर काफी मीम्स भी बन रहे हैं. हिमेश रेशमिया की फिल्म का क्लैश आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से हो रहा है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट कह रहे हैं लवयापा के मुकाबले हिमेश की बैडएस रवि कुमार ज्यादा कमाई करेगी. ऐसे में कम दाम की टिकट बोनस का काम करेगी और बॉक्स ऑफिस पर साल की ये पहली हिट भी साबित हो सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा, नई दिल्ली-वाशिंगटन रिश्तों को नया आयाम देने का अवसर
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कठोर भूमि कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
जीतू पटवारी ने एमपी कांग्रेस की गुटबाजी को कैंसर क्यों बताया, राहुल गांधी से क्या किया है वादा
January 27, 2025 | by Deshvidesh News