Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ के सफल आयोजन में NCC ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज का अहम योगदान 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ के सफल आयोजन में  NCC ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज का अहम योगदान

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित हुए विशाल महाकुंभ के सफल आयोजन में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज एवं इसके अधीनस्थ 12 यूनिटों ने अहम योगदान दिया, जिसमें 11 अधिकारी, 52 जवान एवं 1100 एनसीसी कैडेट्स सक्रिय रूप से सहभागी थे. महाकुंभ-25 के आयोजन में एनसीसी की सिविल प्रशासन के साथ सहभागिता की रूपरेखा एक साल पहले ही जून 2024 में ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज ब्रिगेडियर यू॰ एस॰ कांदिल और मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द के बीच पारस्परिक संवाद करके तैयार की गई. इसके बाद NCC महानिदेशक नई दिल्ली एवं एनसीसी उपमहानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की मंजूरी के बाद एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा महाकुंभ क्षेत्र में एनसीसी शिविर का गठन किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

महाकुंभ को सफल बनाने के उद्देश्य से एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज ने चार शिविरों का आयोजन किया. महाकुंभ क्षेत्र में एनसीसी शिविर का आयोजन शुरू होने से पूर्व आपदा प्रबंधन द्वारा 850 कैडेटों को किसी भी आपदा से निपटने हेतु कुशल प्रशिक्षण दिया गया. समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित रिसेटलमेंट कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने हेतु एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रत्येक शिविरों में 275 कैडेटों ने भाग लिया.

महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रण करने के साथ उन्हें संगम स्नान हेतु सही मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाई. महाकुंभ में आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन योजना के लिए संकल्पबद्ध एनसीसी कैडेटों द्वारा महाकुंभ के दौरान जो श्रद्धालु अपनों से बिछड़ गए थे उस दौरान भी कैडेटों ने उनका सहयोग करते हुए उनके परिजनों से मिलाने का भी सराहनीय कार्य किया. नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफ इंडिया टीम के साथ मिलकर एनसीसी कैडेटों द्वारा नशे की लत में लिप्त नागरिकों में जागरूकता हेतु सहयोग किया गया.

ऐतिहासिक महाकुंभ-25 में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित एनसीसी शिविरों के माध्यम से कैडेटों द्वारा श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक किए गए सहयोग की महाकुंभ स्नान में आए श्रद्धालुओं, महाकुंभ मेलाधिकारी एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बहुत सराहना की गई.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp