Union Budget 2025: तुहिन कांत पांडे से अजय सेठ तक… मिलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम से
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Union Budget 2025: आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. यह उनका लगातार आठवां बजट होगा. ऐसी उम्मीद है किइस बार के बजट से उम्मीद है कि कई बड़ी घोषणाएं देखने को मिलेंगी, जो देश की विकास दर को नई रफ्तार देंगी और आम जनता के लिए भी राहत भरी कई योजनाएं पेश की जाएंगी. क्या आप जानते हैं कि बजट कौन तैयार करता है? बजट को तैयार करने का काम किसकी जिम्मेदारी होती है?
कौन तैयार करता है बजट ?
बता दें कि बजट तैयार करने में सिर्फ वित्त मंत्री ही नहीं, बल्कि उनकी एक पूरी टीम अहम भूमिका निभाती है. इस टीम में वरिष्ठ अधिकारी, आर्थिक सलाहकार और मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होते हैं, जो महीनों की मेहनत के बाद बजट का खाका तैयार करते हैं.
आज हम आपको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उस टीम के बारे में, जो इस साल के लिए बजट तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
बजट 2025 तैयार करने वाली टीम (Nirmala Sitharaman Budget team)
हर साल वित्त मंत्री की देखरेख में बजट तैयार किया जाता है. बजट तैयार करने के लिए खास लोगों का चुनाव किया जाता है, जो बजट का खाका तैयार करते हैं और फिर अप्रूवल मिलने के बाद वो बजट तैयार होता है जिसे सदन में वित्त मंत्री पढ़ते हैं. इस साल बजट तैयार करने में कई लोग अपना अहम योगदान रहा,इस टीम में शामिल मुख्य लोगों के नाम इस प्रकार हैं-
तुहिन कांत पांडे
तुहिन कांत पांडे सीनियर अधिकारी हैं. वे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं. अभी वे फाइनेंस एंड रेवेन्यू सेक्रेटरी का पदभार संभाल रहे हैं. उन्होंने इनकम टैक्स कानून, इसमें संभावित बदलाव आदि का कार्य देखा है.
वी अनंत नागेश्वर
वी अनंत नागेश्वर आईआईएम अहमदाबाद से पढ़े हैं. उन्होंने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री ली है. वे पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. इकनॉमिक सर्वे उन्होंने ही तैयार किया है.
अजय सेठ
अजय सेठ की टीम ने ही अंतिम बजट दस्तावेज तैयार किया है. आर्थिक स्थिरता बनी रहे, ये भी इनका विभाग ही तय करता है. अजय सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
मनोज गोविल
मनोज गोविल 1991 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. गोविल की टीम डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर में काम कर रही है. सब्सिडी और इसमें बदलाव, केंद्र प्रायोजित योजनाओं को सुसंगत बनाना, व्यय की गुणवत्ता में सुधार करने पर इनकी टीम का प्रमुख रोल रहा है.
एम नागराजू
एम नागराजू 1993 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. ये कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. इनकी टीम के पास जिम्मेदारी है- फिनटेक को रेगुलेट करना, ऋण प्रवाह और जमा जुटाना, बीमा कवरेज का विस्तार, डिजिटल इंटरफेस को बढ़ाना.
अरुणीश चावला
अरुणीश चावला 1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे फार्मास्यूटिकल्स विभाग का नेतृत्व कर चुके हैं. उनके पास काम है- विनिवेश में तेजी लाना, एसेट मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम में तेजी लाना, आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री आदि.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब शादी के बाद सायरा बानो ने पति को भेजा था एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए, कुछ ऐसी थी दिलीप कुमार और मधुबाला की आखिरी मुलाकात
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान खान को सिकंदर अभी बनाया नहीं नए प्रोजेक्ट पर आंख टिकाए बैठे मुरुगदॉस, बैक टु बैक देंगे हिट !
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
REET Exam 2025: रीट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा से पहले जान लें पैटर्न, मार्किंग स्कीम और पासिंग मार्क्स
February 21, 2025 | by Deshvidesh News