हमास के कब्जे से रिहा होंगे 6 इजरायली बंधक, 22 फरवरी को मिलेगी गुलामी से मुक्ति
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत हमास और इजरायल एक दूसरे देश के बंधकों को रिहा कर रहा है. इसी कड़ी में अब यह जानकारी सामने आई है कि 22 फरवरी को इजरायल के छह बंधकों को हमास रिहा करेगा. इससे पहले 15 फरवरी को हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया था. अब 22 फरवरी को इजरायल के छह बंधकों को हमास की गुलामी से मुक्ति मिलेगी.
मालूम हो कि इससे पहले 15 फरवरी को फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल के तीन बंधक अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29 वर्षीय रूसी-इजरायली), यायर हॉर्न (46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली), सगुई डेकेल-चेन (36 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली) को मुक्त किया था. इन तीनों को गाजा के करीब स्थित किबुत्ज नीर ओज से 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने पकड़ा था.
खबर अपडेट की जा रही है.
RELATED POSTS
View all