मार्च में अस्त होने जा रहा है शुक्र, ये 3 राशिवालों की बदलने वाली है किस्मत, बढ़ेगी सैलरी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

Shukra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सुख-समृद्धि, धन, ऐश्वर्य, सौंदर्य और भोग विलास का कारक ग्रह माना जाता है. जिन लोगों के कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, वो धनवान होते हैं और उन्हें जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की कभी कमी महसूस नहीं होती. इस वर्ष 19 मार्च को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर गुरु ग्रह सूर्य के निकट होने के कारण अस्त की स्थिति में आ जाएंगे और 23 मार्च को अस्त ही रहेंगे. शुक्र के इस गोचर (Kab hoga Shukra Gochar) का सभी बारह राशियों पर प्रभाव पड़ेगा (Shukra Ast ka Asar ) लेकिन कुछ राशियों को इससे बहुत लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं शुक्र कब होंगे अस्त और उनके इस गोचर से किन राशियों के लिए भाग्य के द्वार खुलने वाले (Shukra Ast Se Labh) हैं.
इस दिन रखा जाएगा आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
2025 में कब अस्त होंगे शुक्र
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में 19 मार्च को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर शुक्र अस्त होंगे. शुक्र 23 मार्च 2025, दिन रविवार को प्रात: काल 5 बजकर 52 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे.

मेष राशि (Aries)
- शुक्र अस्त मेष राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा.
- मेष राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ सकता है और जीवन सुखमय हो सकता है
- प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल बन रहा है.
- राशि के जातकों की सेहत संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
- लंबे समय से चल रहे कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
- आर्थिक स्थिति में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
- यात्रा के योग बन रहे हैं और भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
वृषभ राशि (Taurus)
- शुक्र ग्रह के गोचर से वृषभ राशि के जातकों पर शुक्र की विशेष कृपा बरसने वाली है.
- वृषभ राशि के जातकों सेहत से जुड़ी समस्याएं दूर होगी.
- धन संपत्ति में वृद्धि के योग बन सकते हैं.
- व्यापार व कारोबार में लाभ की स्थिति बन सकती है.
- कानूनी मामलों से लेकर विरोधियों पर विजय प्राप्त होने के योग बन सकते हैं.
- परिवार और दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे और अच्छा समय बिता सकते हैं.

सिंह राशि (Leo)
- शुक्र की यह चाल सिंह राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल रहेगी.
- सिंह राशि के जातकों के जीवन में खुशहाली आने के संकेत हैं.
- उनके लिए धन लाभ और सफलता के योग बन सकते हैं.
- जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है.
- काफी दिनों से अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं.
- नौकरी में तरक्की के योग बन सकते हैं.
- ससुराल पक्ष की ओर से आर्थिक और भावनात्मक सहयोग प्राप्त हो सकता है.
- जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन थे पाकिस्तान के मदरसे में मारे गए हमीदुल हक हक्कानी, क्या था बेनजीर भुट्टो की हत्या से नाता
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपको भी होती है सोने में परेशानी? इन प्रोडक्ट्स से आएगी आपको अच्छी नींद और मिलेगा रातभर आराम
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
कौन हैं गोविंदा के क्रिकेटर दामाद? KKR के लिए कर चुका है कप्तानी, अब IPL 2025 में इस टीम के लिए ठोकेगा रन
January 24, 2025 | by Deshvidesh News