21 मार्च 2025 को आ रही है ये हॉरर थ्रिलर फिल्म, पहली झलक ने किए रोंगटे खड़े, फैंस बोले- कांतारा, तुम्बाड और ब्रह्मयुगम के…
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

भारत के पसंदीदा कहानीकार सुधांशु राय ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी बहुप्रतीक्षित साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा का आधिकारिक फर्स्ट-लुक वीडियो जारी किया. 55 सेकेंड के वीडियो में निर्जन कॉटेज, लालटेन, जंगल और भ्रम का जाल शामिल है. फर्स्ट-लुक वीडियो के आधिकारिक अनावरण के साथ, फिल्म के निर्माता सुधांशु राय और निर्देशक पुनीत शर्मा ने बताया कि बैदा 21 मार्च, 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पुनीत शर्मा द्वारा निर्देशित बैदा भारत के हिंदी हार्टलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी तरह की पहली साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म सुधांशु की सबसे लोकप्रिय ऑडियो कहानी सीरीज में से एक पर आधारित है. सेंट्स आर्ट और कहानीकार सुधांशु राय के बैनर ने बेहद पसंद की जाने वाली हॉरर कॉमेडी चायपत्ती के साथ जहां अपनी अलग पहचान बनाई, वहीं बैदा की पहली झलक के साथ फिल्म निर्माताओं ने अपनी उस पहचान को एक नया आयाम दिया है.
फिल्म के निर्देशक पुनीत शर्मा ने कहा, “बैदा भ्रम की कहानी है, जिसमें सुधांशु द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार अलग-अलग डायमेंशन एवं टाइम-फ्रेम से गुजरता है. जैसे ही वह किसी अनजान जगह की ओर बढ़ता है, उसकी मुलाकात एक अजीब इंसान से होती है और फिर एक ऐसा अनुभव शुरू होता है जो भारतीय दर्शकों के लिए बिलकुल नया और अनोखा है. अकल्पनीय दुनिया की एक सशक्त कहानी के साथ बैदा दो घंटे का विशुद्ध एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसे केवल बड़े पर्दे पर ही अनुभव किया जा सकता है.”
बैदा के बारे में फिल्म के मुख्य अभिनेता और लेखक सुधांशु ने कहा, “बैदा मेरे प्रशंसकों और श्रोताओं से किया गया मेरा वादा पूरा करता है कि उन्हें जल्द ही मेरे काल्पनिक यूनिवर्स का एक अभूतपूर्व सिनेमाई अनुभव मिलेगा यह फिल्म एक पूर्व स्पाई की कहानी कहती है जो समय और मृत्यु चक्र को चुनौती देने वाले व्यक्ति की अंधेरी और भयावह दुनिया में फंस गया है. इसमें एक स्पेशल किरदार डॉ शेखावत का ऑन-स्क्रीन डेब्यू है, जिसे मेरे सभी श्रोता पहले से पसंद करते हैं. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को बैदा की अनोखी दुनिया पसंद आएगी.”
सुधांशु राय अभिनीत फिल्म के कलाकारों में चायपत्ती-फेम शोभित सुजय, डिटेक्टिव बूमराह की मनीषा राय, तरुण खन्ना, सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी, अखलाक अहमद आजाद और प्रदीप काबरा सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म के एडिटर कांतारा और 777 चार्ली-फेम प्रतीक शेट्टी हैं, जबकि फोटोग्राफी निदेशक हैं अभिषेक मोदक.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में बनाएं चपाती रोल, नोट कर लें रेसिपी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
जुनैद खान- खुशी कपूर की ‘लवयापा’की स्क्रीनिंग में पहुंचे Khans, शाहरुख ने आमिर के बेटे पर खूब लुटाया प्यार तो सुरक्षा के बीच पहुंचे सलमान
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली हिंदी फिल्म, बॉलीवुड के इस विलेन संग किया था डेब्यू, मूवी ने बजट से दोगुना की कमाई, फिर भी हुई फ्लॉप
February 24, 2025 | by Deshvidesh News