सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजय देवगन का ये हमशक्ल, चलने का स्टाइल पर्सनैलिटी में दी सिंघम को टक्कर, फैंस बोले- ये है फर्स्ट कॉपी
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

जब से सोशल मीडिया आया है, तब से अजय देवगन के डुप्लीकेट की भी बाढ़ आ गई है. अब हर दूसरी रील में अजय देवगन के डुप्लीकेट देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और सनी देओल के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट की भरमार है, लेकिन स्टार्स के डुप्लीकेट की रेस में सबसे आगे और पहला नाम अजय देवगन का आता है. सोशल मीडिया के जमाने में अजय देवगन के 90 के दशक के लुक से लेकर आज के समय के लुक तक के डुप्लीकेट देखने को मिल रहे हैं. वहीं, अजय देवगन के डुप्लीकेट पर खूब मीम्स भी वायरल होते हैं. अब अजय देवगन के ऐसे डुप्लीकेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इसे ही असली अजय देवगन मान रहे हैं.
अजय देवगन का डुप्लीकेट वायरल
वायरल वीडियो में अजय देवगन का डुप्लीकेट बिल्कुल एक्टर की तरह नजर आ रहा है. इस वीडियो में अजय देवगन के डुप्लीकेट ने ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट और उस पर वार्म कलर लेदर जैकेट पहनी हुई है और यह अजय देवगन के स्टाइल में चलता नजर आ रहा है. अजय देवगन के इस डुप्लीकेट का हेयरस्टाइल और बियर्ड लुक हुबहू एक्टर की तरह नजर आ रहा है. वहीं, इसकी चाल-ढाल देखकर खुद अजय देवगन भी धोखा खा सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल अजय देवगन के इस डुप्लीकेट शख्स के वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. आइए पढ़ते हैं.
लोग बोले- 100 टका अजय देवगन
अजय देवगन के इस डुप्लीकेट के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘अजय देवगन के डुप्लीकेट की रेस में इस भाई की जीत हुई है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘देश में सिख 4 फीसदी, मुस्लिम 6 फीसदी, हिंदू 10 फीसदी और अजय देवगन 80 फीसदी हैं’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘इस दुनिया में अजय देवगन की खेती सबसे ज्यादा हो रही है’. चौथा यूजर लिखता है, ‘पहली बार अजय देवगन का सबसे हैंडसम और ओरिजिनल डुप्लीकेट देखा है’. पांचवां यूजर लिखता है, ‘ ये तो 100 टका अजय देवगन है’. अब यूजर्स अजय देवगन के इस डुप्लीकेट शख्स के वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट पोस्ट कर वीडियो को आगे शेयर कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ना चुम दरंग ना करणवीर मेहरा… इविक्ट हुईं श्रुतिका अर्जुन ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस 18 का विनर
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Graphic Designers के लिए 50,000 तक के ये हैं बेस्ट 7 5G Tablets
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, संगम तट पर लगाएंगे आस्था की डुबकी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News