टूटा-फूटा घर और खाने को नहीं रोटी, हिमेश रेशमिया के साथ गाना गा चुकीं रानू मंडल अब इस तरह गुजार रहीं दिन, देखें वीडियो
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर कभी गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई थीं और उनका गाना बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया को भी इतना पसंद आया था कि उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका भी दिया. रानू मंडल (Ranu Mandal Video) ने बॉलीवुड में एक दो गाने भी गाए, लेकिन उसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गई और अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. इतना ही नहीं रानू मंडल के पास खाने के लिए ढंग का खाना भी नहीं है, ना रहने के लिए जगह है, आइए आपको दिखाई रानू मंडल का यह वायरल वीडियो.
इस तरह जिंदगी गुजार रहीं रानू मंडल
इंस्टाग्राम पर begusarai__junction नाम से बने पेज पर सिंगर रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में रानू मंडल एक टूटे-फूटे घर में रहती नजर आ रही हैं, जब रिपोर्टर उनके घर पहुंचा और उनसे पूछा कि आपने खाने में क्या बनाया हैं? तो रानू ने अपना किचन दिखाते हुए कहा कि खाना तो नहीं बनाया है, लेकिन इसमें केवल पानी है. वहीं, कल दोपहर का बच्चा हुआ थोड़ा सा चावल है. सोशल मीडिया पर रानू मंडल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. उनकी हालत देखकर कमेंट कर रहे हैं कि अब हिमेश रेशमिया कहां हैं?
कौन हैं रानू मंडल
बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, जो कभी रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांग कर पैसा कमाती थीं. लेकिन 2019 में जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हैप्पी हार्ड एंड हीर के लिए मौका दिया और उन्होंने हिमेश के साथ तेरी मेरी कहानी गाना गाकर खूब सुर्खियां हासिल की. इसके अलावा वह आशिकी में तेरी गाना भी गा चुकी हैं, लेकिन अब रानू मंडल दोबारा लाइमलाइट से दूर हो गई हैं और पश्चिम बंगाल में अपने टूटे-फूटे घर में रहती हुई नजर आ रही हैं.
RELATED POSTS
View all