टूटा-फूटा घर और खाने को नहीं रोटी, हिमेश रेशमिया के साथ गाना गा चुकीं रानू मंडल अब इस तरह गुजार रहीं दिन, देखें वीडियो
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर कभी गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई थीं और उनका गाना बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया को भी इतना पसंद आया था कि उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका भी दिया. रानू मंडल (Ranu Mandal Video) ने बॉलीवुड में एक दो गाने भी गाए, लेकिन उसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गई और अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. इतना ही नहीं रानू मंडल के पास खाने के लिए ढंग का खाना भी नहीं है, ना रहने के लिए जगह है, आइए आपको दिखाई रानू मंडल का यह वायरल वीडियो.
इस तरह जिंदगी गुजार रहीं रानू मंडल
इंस्टाग्राम पर begusarai__junction नाम से बने पेज पर सिंगर रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में रानू मंडल एक टूटे-फूटे घर में रहती नजर आ रही हैं, जब रिपोर्टर उनके घर पहुंचा और उनसे पूछा कि आपने खाने में क्या बनाया हैं? तो रानू ने अपना किचन दिखाते हुए कहा कि खाना तो नहीं बनाया है, लेकिन इसमें केवल पानी है. वहीं, कल दोपहर का बच्चा हुआ थोड़ा सा चावल है. सोशल मीडिया पर रानू मंडल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. उनकी हालत देखकर कमेंट कर रहे हैं कि अब हिमेश रेशमिया कहां हैं?
कौन हैं रानू मंडल
बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, जो कभी रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांग कर पैसा कमाती थीं. लेकिन 2019 में जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हैप्पी हार्ड एंड हीर के लिए मौका दिया और उन्होंने हिमेश के साथ तेरी मेरी कहानी गाना गाकर खूब सुर्खियां हासिल की. इसके अलावा वह आशिकी में तेरी गाना भी गा चुकी हैं, लेकिन अब रानू मंडल दोबारा लाइमलाइट से दूर हो गई हैं और पश्चिम बंगाल में अपने टूटे-फूटे घर में रहती हुई नजर आ रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava box office collection day 11: विक्की कौशल की फिल्म पुष्पा-2 को दे रही टक्कर, क्यों हो रही है ऐसी चर्चा ?
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
कैसे पता करें दवा असली है या नकली? कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली दवाइयां? इस तरीके से सेकेंड में चल जाएगा पता
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
शाहरुख खान के साथ काजोल ने इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से किया था इनकार, चमक गई थी ऐश्वर्या, करीना-करिश्मा, प्रीति और रानी की किस्मत
February 24, 2025 | by Deshvidesh News