दुनिया की वो सबसे अमीर एक्ट्रेस, जिसकी 66,000 करोड़ है नेटवर्थ, पर नहीं दी आज तक एक भी हिट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में अकसर आपने सुना होगा. एक्टर्स फिल्मों के लिए एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा फीस लेते हैं. हम आपको बताएंगे एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में, जो दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. इस एक्ट्रेस ने आज तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. इसकी नेटवर्थ जानकर किसी भी एक्टर के होश उड़ जाएंगे. आज यह एक्ट्रेस 59 साल की हैं और खूबसूरती में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस जैसे, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और करीना कपूर इसके आगे कुछ भी नहीं हैं. 59 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस के चेहरे से आज भी नूर टपकता है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह अप्सरा.
कौन हैं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, हॉलीवुड एक्ट्रेस जैमी गर्ट्ज की, जो संपत्ति के मामले में टेलर स्विफ्ट (1.6 बिलियन डॉलर) और वर्ल्ड फेमस सिंगर रिहाना (1.4 बिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ती हैं. वहीं, सबसे अमीर एक्ट्रेस में चौथे नंबर पर सेलेना गोमेज (1.3 बिलियन डॉलर) हैं. दुनिया के सबसे अमीर एक्टर टायलर पेरी (1.4 बिलियन डॉलर) हैं. जैमी गर्ट्ज इतनी अमीर कैसे बनीं और वह क्या-क्या काम कर चुकी हैं आइए जानते हैं. जैमी एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जो अब एंटरप्रेन्योर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, जैमी की कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर यानि 66 हजार करोड़ रुपये है. वहीं, भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चाहवा (4600 करोड़ रुपये) हैं.
इतनी अमीर कैसे बनी एक्ट्रेस?
1965 में जन्मीं जैमी शिकागो की रहने वाली हैं. जैमी ने 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था. जैमी ने एंडलेस लव से डेब्यू किया था. इसके बाद जैमी ने हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी संग नाम कमाया, पर बदकिस्मती यह है कि जैमी की बतौर एक्ट्रेस एक भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई. वहीं, 90 के दशक में जैमी ने टीवी में काम किया और ट्विस्टर व एली मैकबील जैसे टीवी शोज किए. जैमी ने आखिरी टीवी शो डिफिल्ट पिपल किया था. वहीं, साल 2022 में उन्हें फिल्म आई वॉन्ट यू बैक में बतौर कैमियो करते देखा गया था.
टीवी में जाने से पहले जैमी ने 1989 में टोनी रेस्लर से शादी की और कपल के तीन बच्चे हैं. जैमी के हसबैंड अरबपति अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. जैमी ने पति के साथ मिलकर कई जगह निवेश किया हुआ है, जिसमें कई स्पोर्ट्स टीम भी शामिल हैं. जैमी खुद की बेसबॉल टीम है और 2010 में प्रोडक्शन कंपनी लाइम ऑर्चेड प्रोडक्शन खोली थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM Modi France Visit: बुधवार को मार्सिले जाएंगे प्रधानमंत्री, विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
UPSC CDS I Result 2024: रणबीर नेगी ने पुरुष और दिव्या ने महिला श्रेणियों में किया टॉप, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
‘अगर हम साथ-साथ नहीं रह सकते…’, ऋषभ पंत को बचाने वाले शख्स ने गर्लफ्रेंड के साथ जहर खाने से पहले बनाया था वीडियो
February 15, 2025 | by Deshvidesh News