इस उद्योगपति ने कहा 90 घंटे करना चाहिए काम, भड़कीं दीपिका पादुकोण ने यूं लगाई क्लास
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

दीपिका पादुकोण जो इन दिनों अपनी मां बनने के लाइमलाइट से दूर बेटी दुआ पादुकोण सिंह के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ अपने ख्यालों और राय को जरुर शेयर कर रही हैं. इसी के चलते हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने नाराजगी जाहिर की. दरअसल, अपने पोस्ट में उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा कर्मचारियों के वर्कलाइफ बैलेंस के संबंध में हाल ही में किए गए एक कमेंट पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कर्मचारियों के साथ हुई एक मीटिंग में सुब्रमण्यन ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों को सफल होने के लिए सप्ताह में सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

इसे लेकर दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी असहमति जताई और इस बयान को ‘चौंकाने वाला’ बताया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने वर्क लाइफ बैलेंस और मेंटल हेल्थ के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. #मानसिकस्वास्थ्यमहत्वपूर्ण है.” अन्य पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, और उन्होंने ज्यादा खराब कर दिया.

एक्ट्रेस का ये रिएक्शन तब आया है जब गुरुवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की चेयरपर्सन ने रविवार को 90 घंटे काम करने की वकालत की. कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एलएंडटी प्रमुख ने कहा, “मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं रविवार को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका से खनिज डील यूक्रेन की ‘मजबूरी’, ट्रंप को ना-ना करते जेलेंस्की क्यों मान गए?
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड के बेटे ने सैफ अली खान की जान बचाई, गांव वालों ने कहा- हमें अपने लाल पर गर्व है
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
रात 8 बजकर 45 मिनट की बात है… नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ कैसे मची, इन्क्वायरी रिपोर्ट में है पूरी सच्चाई!
February 18, 2025 | by Deshvidesh News