दिल्ली : तेज रफ्तार ऑडी ने 2 स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 1 की हालत गंभीर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जोरबाग इलाके में पोस्ट ऑफिस के सामने लग्जरी ऑडी कार ने दो स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए. दोनों घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां नैतिक की हालत स्थिर है, जबकि तुषार की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. एक कार चला रहा था और दूसरा उसके साथ बैठा था. ये हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ.
ऑडी का अगला हिस्सा चकनाचूर
पुलिस ने धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर कार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें लाल रंग की ऑडी कार आगे से चकनाचूर हो चुकी है. इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूटी सवार लोगों को गाड़ी कितनी तेजी से टक्कर मारी होगी. घटनास्थल पर पास में ही चप्पले भी दिख रही है, जो कि स्कूटी सवार लोगों की हो सकती है.
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे भी हादसा
नैतिक के रिश्तेदार शुभम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ऑडी तेज गति से आ रही थी और उसने स्कूटर को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि परिवार ने अभी तक नैतिक की हालत नहीं देखी है, “इसलिए हम उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते, उसके पैर में चोट है.” पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में, दिल्ली की 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनकी कार मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे से कई बार पलटी और हरियाणा के नूंह में सड़क किनारे खाई में जा गिरी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पराठे और पानी के यूपीआई पेमेंट ने… सैफ मामले में आरोपी तक पुलिस कुछ यूं पहुंची, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी इनसाइड स्टोरी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
नए साल के 14 दिन के अंदर ही मलयालम की इस फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, गेम चेंजर नहीं ये बनी साउथ की सबसे बड़ी हिट मूवी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
पापड़ बेच रहे बच्चे को इंफ्लुएंसर ने देने चाहे 500 रु, तो मासूम ने इनकार करते हुए कही ऐसी बात, जो आपके दिल को छू जाएगी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News