Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में जब एक स्टूडेंट ने पूछा- विफलताओं को टीचर बना सकते हैं क्या
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में जब एक स्टूडेंट ने पूछा- विफलताओं को टीचर बना सकते हैं क्या, आप उन्हें क्या सलाह देना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं कोई सलाह नहीं देना चाहता है. सलाह देने पर आप तुरंत सोचेंगे कि मैंने ऐसा क्यों कहा होगा, मेरे लिए उनको क्या लगा होगा, क्या मेरे में कोई कमी है. ऐसा करने से आप डिफेंसी हो जाएंगे. इसलिए अच्छा होगा कि उसमें अच्छी चीज कौन है, उसकी पहचान करें.
आपको ध्यान आएगा कि वह गाना अच्छा गाता है, कपड़े अच्छी तरीके से पहनता है, फिर आप उससे उसकी चर्चा करो. उसको लगेगा कि आप उसमें रुचि ले रहे हो. मेरी अच्छी बातों का उसे पता है, फिर उससे आप पढ़ाई के बारे में पूछें. पूछें कि क्या होता है कि तुम पढ़ते हो लेकिन विफल रह जाते हो, फिर उसे कहो कि चलों तुम मेरे घर आ जाओ, साथ में पढ़ते हैं.
आप किसी दिव्यांगजन को देखिए. देखिए उनका जीवन कितना चुनौतीपूर्ण होता है. परमात्मा ने उन्हें कुछ कमी दी, लेकिन कुछ विशेषताएं भी दी होती है, जो सबमें नहीं होती. ठीक इसी तरह हर किसी में एक विशेष हुनर होता है. जरूरी नहीं कि हर कोई पढ़ाई में अच्छा हो, कोई खेल में भी अच्छा हो सकता है.
RELATED POSTS
View all