सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले जापान के यामानाशी प्रांत के डिप्टी गवर्नर कोउ ओसादा, जानिए क्या हुई बात
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

जापान के यामानाशी के डिप्टी गवर्नर कोउ ओसादा आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं की ग्रीन हाइड्रोजन से लेकर टूरिज्म पर चर्चा हुई. खास बात ये है कि जापान के यामानाशी प्रांत से उत्तर प्रदेश के संबंध लगातार गहराते जा रहे हैं. यूपी और यामानाशी के बीच 2024 में ही एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे.
Had a fruitful meeting with Hon. Kou Osada, Deputy Governor of Yamanashi, Japan, in Lucknow today. We discussed strengthening UP-Yamanashi ties through a Centre of Excellence for green hydrogen, technician training in Japan, and an international hydrogen symposium.
Key… pic.twitter.com/ETNSw5cRMb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 12, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “जापान के यामानाशी के डिप्टी गवर्नर कोउ ओसादा से आज लखनऊ में सार्थक बैठक हुई. हमने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जापान में तकनीशियन प्रशिक्षण और एक इंटरनेशनल हाइड्रोजन सिंपोजियम के माध्यम से यूपी-यामानाशी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. चर्चा में मुख्य रूप से बौद्ध सर्किट टूरिज्म, स्टूडेंट स्कॉलरशिप, वर्कफोर्स एक्सचेंज और इकोनॉमिक पार्टनरशिप शामिल रहे.”
यामानाशी प्रांत की सीमा टोक्यो , कनागावा प्रांत , सैतामा प्रांत , शिज़ुओका प्रांत और नागानो प्रांत से लगती है. यह प्रांत चारों ओर से भूमि से घिरा हुआ है, तथा केंद्रीय कोफू बेसिन के चारों ओर ऊंचे पहाड़ हैं. माउंट फ़ूजी और फ़ूजी पांच झील क्षेत्र शिज़ुओका के साथ दक्षिणी सीमा पर स्थित है. ये अपनी ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
“हमास अब सभी बंधकों को रिहा करे…” अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में आरक्षित सीटों पर AAP का दबदबा तोड़ पाएंगी BJP और कांग्रेस, किस जाति के कितने वोटर
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
“दिल्ली में कम हुए हैं अपराध”, दिल्ली पुलिस ने आंकड़ों से क्या AAP के दावों की खुली पोल?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News