Game Changer Box Office Collection Day 1: राम चरण नहीं तोड़ पाए पुष्पा 2 और देवरा का रिकॉर्ड, गेम चेंजर ने कमाए इतने करोड़
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

Game Changer Box Office Collection Day 1: इस साल की पहली बिग बजट फिल्म गेम चेंजर ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. गेम चेंजर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं राम चरण के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. इस बीच गेम चेंजर के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
राम चरण की फिल्म पहले दिन ना तो पुष्पा 2 और ना ही देवरा को पीछे छोड़ पाई है. अब तक के मिले आंकड़ों के अनुसार गेम चेंजर ने अपने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. आपको बता दें कि राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित की फिल्म गेम चेंजर रिलीज के बाद से मुश्किलों में आ गई है. यह फिल्म लंबे समय तक सुर्खियों में रही है. लेकिन अब यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही गेम चेंजर कथित तौर पर पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है. इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना लगभग तय है. गेम चेंजर के बिग बजट फिल्म है, जिसपर 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
खबरों की मानें तो तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीजिला और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइटों पर गेम चेंजर को फ्री में जमकर डाउनलोड किया जा रहा है. गेम चेंजर की कहानी वही है जो कई दशकों से बॉलीवुड और साउथ में नजर आती रही है. ईमानदार वर्सेज बेईमान. राम चरण पहले आईपीएस बनता है, फिर अपने प्यार को पाने के लिए आईएएस बन जाती है. फिर बेईमान नेता एसजे सूर्या से टकरा जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘वसूला जाए मुआवजा…’ : चमड़ा केंद्र के रूप में जाने वाले तमिलनाडु के वेल्लोर में जल प्रदूषण को लेकर SC
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी पर आयोग का नोटिस जारी, लेटेस्ट अपडेट
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
10 साल में जनता सब जान गई, इस बार परिवर्तन होगा : अमित शाह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
January 28, 2025 | by Deshvidesh News