Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Delhi Election Result: करावल नगर में क्या कपिल मिश्रा की होगी वापसी? जानिए क्या है रुझान 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Election Result: करावल नगर में क्या कपिल मिश्रा की होगी वापसी? जानिए क्या है रुझान

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजों की घड़ी आ गई है, मतगणना शुरू होने जा रही है. सभी प्रमुख दलों की निगाहें इस निर्णायक प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो राजधानी के अगले मुख्यमंत्री और सरकार की दिशा तय करेगी. चुनावी अभियान के दौरान तमाम वादे, आरोप-प्रत्यारोप और जनता के मुद्दे चर्चा में रहे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे जनादेश देते हैं. शुरुआती रुझान जल्द ही सामने आने लगेंगे, पूरे देश की निगाहें दिल्ली के इस अहम चुनावी मुकाबले पर टिकी हुई हैं.           

पार्टीआगे पीछेकुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

दिल्ली की करावल नगर सीट पर पूरे देश की नजर है. बीजेपी ने अपने विधायक का टिकट काटकर कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को उम्मीदवार बनाया है. करावल नगर दिल्ली में बीजेपी का एक मजबूत किला है. साल 1993 से हुए चुनावों में बीजेपी केवल एक बार ही इस सीट से हारी है. यह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में आती है. ऐसे में लोगों की नजरें इस बार करावल नगर पर लगी हुई हैं कि कपिल मिश्र बीजेपी के इस गढ़ को बचा पाते हैं या नहीं. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मनोज त्यागी (Manoj Tyagi) को मैदान में उतारा गया है. वहीं कांग्रेस की टिकट पर पीके मिश्रा चुनावी मैदान में हैं.     

                              

पार्टीउम्मीदवारआगे पीछे
AAPमनोज त्यागी
कांग्रेसपीके मिश्रा 
बीजेपीकपिल मिश्रा

करावल नगर में बड़ी आबादी उत्तरांखंड के लोगों की

करावल नगर में बड़ी आबादी उत्तरांखंड के लोगों की है.पहाड़ी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की भी अच्छी संख्या है. इनके अलावा पंजाबी,हरियाणवी और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग भी इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. इस आबादी को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों का चयन किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp