Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

सिंगर दर्शन रावल ने रचाई बेस्ट फ्रेंड से शादी, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

सिंगर दर्शन रावल ने रचाई बेस्ट फ्रेंड से शादी, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है. फैंस को इस गुड न्यूज की जानकारी देते हुए दर्शन ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कपल ट्रेडिशनल वेडिंग लुक में नजर आए. वहीं उनकी कैमेस्ट्री और प्यार तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. कैप्शन में सिंगर ने लिखा, मेरी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर. सोशल मीडिया पर पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

पोस्ट देखते ही लोगों ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, “मम्मी!!!!! मैं कांप रही हूं, हम क्या जानते थे, लेकिन हर कोई इंतज़ार कर रहा था कि तुम कब पोस्ट करो,” दूसरे ने लिखा, “ओह माय गॉड,” “नहीं नजर,” “बधाई हो रावल, आपको खुशहाल और स्वस्थ विवाहित जीवन की शुभकामनाए”. तीसरे यूजर ने लिखा, “जिस दिन का हम सभी को इंतज़ार था, वह आखिरकार आ ही गया, और यह इससे ज्यादा बढ़िया नहीं हो सकता था! आपको जीवन के इस खूबसूरत नए अध्याय में कदम रखते हुए देखना मेरे दिल को खुशी से भर देता है.सबसे खूबसूरत जोड़े को बधाई! आप दोनों को दिल से प्यार.”

कौन हैं धरल सुरेलिया

इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, धरल की आर्किटेक्टर और डिजाइन की फील्ड में काम करती हैं. उन्होंने CEPT, ETH, Babson और RISD सहित प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है. वह एक आर्किटेक्ट, डिजाइन उद्यमी और कलरिस्ट हैं, जो उन्हें एक वर्सेटाइल क्रिएटिव प्रोफेशनल बनाता है. 

दर्शन रावल की बात करें तो सिंगर को सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो के जब तुम चाहो, तेरा सुरूर के मैं वो चांद, सनम तेरी कसम के खींच मेरी फोटो, लवयात्री के चोगाड़ा, मित्रों के कमरिया, मेड इन चाइना से ओढ़नी और लव आज कल से मेहरमा जैसे गानों के लिए जाना जाता है.  

 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp