अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में तवांग चू नदी के आसपास जंगल में लगी भीषण आग
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

अरुणाचल प्रदेश के लुंगला सब डिवीजन के पामाखर सर्कल के तहत सागक्यूर गांव के नीचे तवांग चू नदी के आसपास के जंगल में कल से भीषण आग लग है. इस आग से सागक्यूर और आसपास के गांवों पर खतरा मंडराने लगा था. गांवों के आसपास आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि जंगल में फैल रही आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं.
लुंगला प्रशासन गांवों के आसपास लगी आग पर समय पर काबू पाने में सफल रहा. लुंगला में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB), तवांग ब्रिगेड के भारतीय सेना के जवानों, स्थानीय पुलिस और निवासियों के सहयोग से गांव और आवासीय भवनों के पास फैल रही आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया. इससे जानमाल की संभावित हानि को रोका जा सका.
सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, नागरिक-सैन्य तालमेल का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय सेना के गजराज कोर के सैनिकों ने लुंगला के पास लगी भीषण जंगल की आग पर काबू पाने के लिए तवांग प्रशासन से मिले एसओएस कॉल पर तुरंत जवाब दिया. समर्पित अधिकारियों के नेतृत्व में दो अग्निशमन टुकड़ियों को तुरंत तैनात किया गया. राज्य प्रशासन के साथ समन्वय में काम करते हुए टीमों ने आग पर सफलतापूर्वक काबू पाया.
A massive wildfire erupted in the river belt of Tawang Chu River below Sagkyur village, under Pamakhar Circle of Lungla Sub-Division, #ArunachalPradesh.
The fire quickly spread, posing a significant threat to Sagkyur and nearby villages.
Timely intervention by the Lungla… pic.twitter.com/9p9gz4wvPW
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 24, 2025
रिपोर्टों के अनुसार खड़ी पहाड़ियों और घने, दुर्गम जंगल के चुनौतीपूर्ण इलाके के कारण जंगल में लगी आग लगातार बढ़ रही है. जंगल में आग को और फैलने से रोकने के लिए सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
तवांग चू, यानी तवांग नदी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले की प्रमुख नदी है. तवांग जिला चीन की सीमा से सटा हुआ है.
भारतीय सेना, राज्य पुलिस, एसएसबी, बीआरओ और वन विभाग के अधिकारी सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एस जयशंकर की मुलाकात, जानें किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
जनवरी में ठिठुरन, तो फरवरी में ठंड ही गायब! सर्दी क्यों लग रही इतनी ‘गर्मी’, मौसम का हाल समझिए
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
59 साल के इस सुपरस्टार ने छुए धर्मेंद्र के पैर, धरम पाजी का ऐसा आया रिएक्शन
February 4, 2025 | by Deshvidesh News