साधु बाबा जैसे डेडलॉक्स आप भी अब मिनटों में घर पर बना सकेंगे, बस ये ट्रिक कर लो फॉलो
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

How to make dreadlocks: ड्रेडलॉक्स एक ऐसी हेयर स्टाइल है जिसने लंबे समय से अपनी जगह बनाई हुई है. ये स्टाइल अपने यूनिक लुक और सांस्कृतिक महत्व के कारण हर पीढ़ी में पॉपुलर रही है. हालांकि इसे डिफिकल्ट मानकर बहुत कम लोग इसे प्रिफर करते हैं. पर हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं. जिससे आप आसानी से ड्रेड लॉक खुद ही बना सकते हैं. और, उन्हें मेंटेन भी कर सकते हैं. ये हेयर स्टाइल न केवल एक पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट देती है. बल्कि पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देता है. ड्रेडलॉक्स को मेंटेन करना थोड़ा कठिन हो सकता है, लेकिन सही (How to make dreadlocks extensions) तकनीकों और देखभाल की मदद से ये आसान भी हो सकता है. हेयर केयर प्रोडक्ट्स और मेंटेनेंस टिप्स की मदद से इसे स्टाइलिश और आकर्षक रखा जा सकता है.
घुटनों में रहने लगा है दर्द तो खाना शुरू कर दीजिए यह मसाला, Knee Pain बंद हो जाएगा

घर पर ड्रेडलॉक्स बनाने का तरीका (How to make dreadlocks at home)
सबसे पहले शैम्पू करने के बाद बालों को अच्छी तरह से सुखाएं. ध्यान रखें कि सुखाने के दौरान बालों में बिल्कुल भी नमी न रहे. क्योंकि नमी बालों की स्टाइलिंग में मुश्किल पैदा कर सकती है. इसके बाद, कंघी की मदद से बालों को अलग-अलग सेक्शन में बांटे. पिन, बैंड, या अन्य चीजों की मदद से बालों को बांटना आसान हो जाता है.
एक-एक करके हर सेक्शन को संभालें. सबसे पहले, बालों के सेक्शन का बैंड हटाएं, और फिर बालों को स्कैल्प पर सीधा खींचते हुए पीछे की तरफ लाएं. स्कैल्प के पास जड़ों से शुरू करते हुए बालों को वापस करें. इस प्रोसेस को तब तक रिपीट करें जब तक कि हर एक सेक्शन पर डेड कॉम्बिंग और बैक कॉम्बिंग पूरी न हो जाए. बैक कॉम्बिंग बालों में वॉल्यूम और स्टाइल देती है. इसके बाद, बालों को धीरे-धीरे मोड़ना शुरू करें. इसके लिए, बालों के सेक्शन के सिरे को पकड़ें और अपनी हथेली की मदद से बालों की पूरी लम्बाई तक रोल करें. ये प्रोसेस आपके बालों को खूबसूरत घुमाव देती है और साथ ही स्टाइलिंग को लंबे समय तक बनाए रखती है.
– ड्रेडलॉक बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को तीन भागों में बांटें. हर सेक्शन की सावधानीपूर्वक चोटी करें और अंतिम छोर को एक रबर बैंड या पिन की मदद से सुरक्षित करें. ये तरीका न केवल आसान है, बल्कि इससे आपके ड्रेडलॉक लंबे समय तक टिकाऊ भी रखता है.
– इसके बाद, यदि आपके कुछ बाल बाहर निकल रहे हों, तो उन्हें पास के किसी ड्रेड्स के साथ मिला दें. इससे आपका हेयरस्टाइल और भी व्यवस्थित दिखेगा. ड्रेडलॉक को सुरक्षित रखने के लिए ड्रेड हुक और अन्य चीजों का इस्तेमाल करें.
जल्दी ड्रेडलॉक बनाने का तरीका
अगर आप जल्दी-जल्दी ड्रेडलॉक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए वैक्स का उपयोग कर सकते हैं. हथेली पर थोड़ी मात्रा में ड्रेड वैक्स लें और बालों पर रब करें. इस प्रोसेस को हर सेक्शन पर दोहराएं. हालांकि, ये ध्यान रखने वाली बात है कि वैक्स बालों के लिए हमेशा अच्छा नहीं होता, लेकिन जब जल्दी में हों तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
बालों को नियमित रूप से धोना जरूरी (Wash your hair regularly)
ड्रेडलॉक्स को हेल्दी और टाइट रखने के लिए रोजाना देखभाल जरूरी है. बालों को नियमित रूप से धोना जरूरी है, लेकिन ध्यान देने योग्य बात ये है कि क्या आप ड्रेड-फ्रेंडली शैम्पू का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये सुनिश्चित कर लें कि आपकी ओर से यूज किया जाने वाला प्रोडक्ट सल्फेट-फ्री हो, जिससे बालों का नेचुरल ऑयल बना रहे.
इन बातों का रखें ख्याल (Things To Remember)
ड्रेडलॉक्स की मजबूती के लिए तेल मालिश और हाइड्रेशन बहुत जरूरी हैं. नारियल तेल या जैतून के तेल से बालों की मालिश करें. सूर्य की हानिकारक किरणों और पॉल्यूशन से बचने के लिए जब भी आप बाहर जाएं, सिर को स्कार्फ या कैप से ढकें. इस तरह, थोड़ी सी मेहनत और सही जानकारी से आप घर पर ही सुंदर ड्रेडलॉक्स बना सकते हैं और इन्हें लंबे समय तक मेंटेन भी कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
34 की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं कार्तिक आर्यन? ‘रूह बाबा’ की वजह जान रह जाएंगे हैरान
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
इन 4 लोगों को सोने से पहले जरूर खानी चाहिए 2 हरी इलायची, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन
February 25, 2025 | by Deshvidesh News