सनी देओल ने गेहूं के खेतों में बैठ खिंचवाई फोटो, फैन्स बोले- ये जाट लगाएगा सबकी वाट
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

गदर 2 एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘मैथ्री मूवी मेकर्स’ और ‘पीपल मीडिया फैक्टरी’ द्वारा निर्मित यह ‘एक्शन’ फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं. इसी बीच खुद सनी देओल ने भी फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया है, जो भले ही जाट से जुड़ा नहीं है. लेकिन कैप्शन में जरुर जाट का जिक्र किया है. इसके चलते फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ देर पहले सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर खेतों के बीचों बीच खड़े होकर कैमरे को पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की, जिसमें सिर पर टोपी और वाइट टीशर्ट पहने एक्टर नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जाट खेतों के बीच. तैयारी कर रहा है बैसाखी की. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है.
RELATED POSTS
View all