जिसकी तेज रफ्तार गेंद के आगे छूटते थे क्रिकेटरों के पसीने, शाहिद कपूर के साथ कुछ यूं आया नजर
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर शाहिद कपूर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर यूएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 की ओपनिंग सेरेमनी में मिले. दोनों के साथ भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी थे. इंस्टाग्राम पर शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह शाहिद से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के तीसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पूरी तरह से काले रंग की ड्रेस पहनी थी. शाहिद से बात करते हुए शोएब मुस्कुराते नजर आए. एक्टर ने हरभजन सिंह के कंधे पर थपथपाकर उनसे बातचीत की. क्लिप के मुताबिक वीडियो के आखिर में बातचीत खत्म होने पर शाहिद ने शोएब को बाय कहने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया.
वीडियो शेयर करते हुए तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे ‘प्यारा’ कोइंसिडेंस बताया. उन्होंने लिखा, “@ilt20official में @shahidkapoor से मिलकर बहुत अच्छा लगा. #allinforcricket #entertheepic #KabirSingh @harbhajan3.”
देवा की लीड कास्ट के साथ शाहिद ने ILT20 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस दी. एक्टर ने देवा के स्वैग के साथ स्टेज पर एंट्री की और मर्जी चा मालिक और आला रे आला देवा आला गाने गाए. अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर और क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर कॉम्पिटीशन के दूसरे सीजन के लिए ILT20 में शामिल हुए और अंबेसडर के तौर पर अपना रोल निभाएंगे. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मैट में पाकिस्तान के लिए कुल 444 विकेट लेने वाले ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के साथ कमेंट्री बॉक्स में उनके साथी हरभजन सिंह भी शामिल हैं. इस बीच शाहिद की मचअवेटेड फिल्म देवा के मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक भसड़ मचा लॉन्च किया है जो पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फिल्म का डायरेक्शन मलयालम फिल्म मेकर रोशन एंड्रयूज ने किया है. फिल्म में शाहिद एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं जिसे धोखे, विश्वासघात और साजिश से भरे एक हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया है.
जैसे-जैसे वह जांच में गहराई से उतरता है उसका सफर और भी खतरनाक होता जाता है जो एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीन और चेजिंग सीन से भरा होता है. देवा 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. शाहिद अपनी पिछली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद लगभग एक साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, कैसे इसके जरिए अमेरिका में हो सकती है लोगों की एंट्री?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
आम आदमी पार्टी ने एक्जिट पोल को किया खारिज, कहा- उसके प्रदर्शन को कम करके आंका गया
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
IGNOU जनवरी 2025 एडमिशन, ODL प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, इस डायरेक्ट लिंक से Apply करें
January 31, 2025 | by Deshvidesh News