Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस

राज कपूर के डायरेक्शन में बनीं सत्यम शिवम सुंदरम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली थी. इस फिल्म में शशि कपूर, जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म के प्रीमियर की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमें राज कपूर के साथ शशि कपूर नजर आ रहे हैं. साथ में दिख रही है एक प्यारी सी छोटी सी बच्ची. क्या आपने पहचाना इन दिग्गजों के साथ काम करने वाली ये बच्ची कौन है. जो आगे चलकर बेहतरीन हिरोइन साबित हुई.

पुरानी फोटो हुई वायरल

वायरल फोटो में राज कपूर और शशि कपूर बात करते नजर आ रहे हैं. और, जो बच्ची साथ में हैं वो हैं पद्मिनी कोल्हापुरे. जिनका इस फिल्म का गाना यशोमती मैया से पूछे नंद लाला बेहद हिट हुआ था. ये फोटो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में पद्मिनी कोल्हापुरे हाथ में फूलों का बुके पकड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने लहंगा पहना हुआ है वहीं राज कपूर और शशि कपूर फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये फिल्म 29 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी. ब्लॉकबस्टर थी. वहीं दूसरे ने लिखा- पुराने दिन याद आ गए. एक यूजर ने लिखा- बेस्ट फिल्म.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, 1978 में सत्यम शिवम सुंदरम: लव सबलाइम में एक सफल चाइल्ड एक्ट्रेस बनीं पद्मिनी कोल्हापुरे को कुछ साल बाद राज कपूर ने ऋषि कपूर के साथ अपनी 1982 में आई फिल्म प्रेम रोग के लिए लीड रोल में निर्देशित करने के लिए चुना. वहीं करियर के पीक पर जाने के बाद 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से शादी करने का फैसला किया. हालांकि उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. वहीं आज दोनों की शादी को काफी साल हो गए हैं और दोनों का एक बेटा भी है. 

सत्यम शिवम सुंदरम की ये थी कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये राजीव की कहानी है जिसे रूपा से प्यार हो जाता है जो बहुत ही अच्छा गाती है. मगर वो इस बात से नाराज होता है कि रूपा का चेहरा एक तरफ से खराब है. शादी के बाद जब राजीव रूपा का चेहरा देखते हैं तो चौंक जाते हैं और उसे ये कहकर छोड़ देते हैं कि जिससे उन्होंने प्यार किया था वो लड़की रूपा नहीं है. उस समय में फिल्म तो काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सत्यम शिवम सुंदरम को लेकर खूब विवाद हुआ था मगर लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp