शो में इमरान हाशमी को कड़ी टक्कर दे चुकी है सलमान खान की ये हीरोइन, 10 साल की उम्र में शुरू किया था काम, चॉल में गुजरा बचपन
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

हाल ही में आया वेब सीरीज शो टाइम दर्शकों को काफी पसंद आया. इस शो में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय और श्रिया सरन जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए, लेकिन इस शो में सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. महिमा मकवाना टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. साथ ही उन्होंने हिंदी समेत तेलुगु सिनेमा के कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. महिमा ने 2021 में सलमान खान की फिल्म अंतिम:द फाइनल ट्रुथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं 2017 की तेलुगु फिल्म वेंकटपुरम से उन्होंने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था.
कम ही लोगों को पता होगा कि महिमा बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी में काम कर चुकी हैं. उनका शो सपने सुहाने लड़कपन के काफी हिट हुआ था. महिमा की संघर्ष की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा है. 5 अगस्त 1999 को मुंबई में जन्मी महिमा यही पली बढ़ी. उनके पापा का कंस्ट्रक्शन बिजनेस था, लेकिन वह 6 महीने की थीं, तभी उनके पापा का निधन हो गया. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पापा के चले जाने के बाद सारी जिम्मेदारियां उनकी मां पर आ गई. तब उनकी मां सिर्फ 20 साल की थीं. महिमा का बचपन चॉल में बिता. उन्होंने जिंदगी के उतार चढ़ाव को बहुत करीब से देखा और यह बात उनके अभिनय में भी दिखती है.
मां के साथ घर की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने के लिए उन्होंने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया. 10 साल की उम्र से वह कमाने लगीं. टीवी में काम करने के साथ ही वह फिल्मों के भी ऑडिशन देती रहीं. फिर उन्हें सलमान खान की फिल्म अंतिम में रोल मिला. महिमा चाहती हैं कि आने वाले समय में वह वुमन-सेंट्रिक फिल्मों में काम करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कोलकाता : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से मचा हड़कंप? आत्महत्या या साजिश… जांच में जुटी पुलिस
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताई बेहद खास रेसिपी, जो स्वाद और सेहत से है भरपूर, यहां देखें पोस्ट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाना है टेस्टी और हेल्दी खाना तो ट्राई करें पास्ता सलाद
January 30, 2025 | by Deshvidesh News