नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने कमाई के मामले में गेम चेंजर को पछाड़ा, दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की जबरदस्त टक्कर चल रही है. दोनों ही फिल्में साउथ की हैं. एक फिल्म हैं गेम चेंजर और दूसरी है डाकू महाराज. साउथ के बेहतरीन स्टार कहे जाने वाले एक्टर नंदमुरी बालकृ्ष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में लगभग 40 करोड़ का बिजनेस करके लोगों को चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति की छुट्टी के दौरान फिल्म को ज्यादा फायदा होगा. डाकू महाराज संडे को ही रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 25.35 करोड़ की कमाई की थी.
डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई लंबी छलांग
आपको बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन 13.8 करोड़ कमाए और कुल मिलाकर इसकी कमाई लगभग 40 करोड़ हो चुकी है. कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं जिसके चलते साउथ के दर्शक फिल्म देखने आ रहे हैं. बॉबी कोली के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म को रामचरण की हालिया रिलीज गेम चेंजर के मुकाबले कम आंका जा रहा था क्योंकि इसका ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया था. हालांकि गेम चेंजर का बजट डाकू महाराज के मुकाबले काफी ज्यादा था लेकिन फिर भी डाकू महाराज ने दो दिनों में शानदार कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंज कर दिया है.
डाकू बनने की कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल और मारकंड देशपांडे जैसे सितारे हैं. देखा जाए तो इस समय साउथ इंडस्ट्री में पुष्पा 2 के बाद गेम चेंजर का जलवा दिख रहा था. लेकिन ऐसे में नंदमुरी बालकृष्ण की ये एक्शन थ्रिलर जमकर पैसा कमाने में कामयाब हो गई है. कहा जा रहा है कि कमाई का ट्रेंड ऐसा ही रहा तो एक हफ्ते में फिल्म सौ करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म में डाकू महाराज बने नंदमुरी की ये 109वीं फिल्म है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी के चंबल का डकैत बनने का सफर है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, आज से स्टील, एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाएंगे
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
जब माधुरी दीक्षित को फिल्म में साइन कर डायरेक्टर को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने कहा- तू पागल हो गया है…
January 12, 2025 | by Deshvidesh News