कुर्ती, मिडी, लॉन्ग ड्रेस… एम्ब्रॉयडरी वाले ये आउटफिट हैं कमाल, देंगे आपको स्टाइलिश लुक
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

गर्मियों ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अब हमें ऐसे आउटफिट चाएिह, जो आपको गर्मी में कूल फील कराए, और स्टाइल से भी कम्प्रोमाइज न करने दे. ये कुर्तियां हमेशा से ही इंडियन आउटफिट का अभिन्न हिस्सा रही हैं. ये कुर्तियां कई तरह के इवेंट पर यूज की जा सकती हैं, फिर चाहे वह कोई फेस्टिवल हो, पार्टी हो, या फिर कैजुअल आउटिंग. सही स्टाइलिंग ऑप्शन एक Embroidery वाली ड्रेस को शानदार लुक दे सकता है.
अपने स्टाइल और ट्रेंड के कारण पॉपुलर ये कुर्तियां आज हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. कुर्ती, मिडी से लेकर लॉन्ग ड्रेस तक, अब Embroidery कई अलग-अलग कुर्तियां में यूज की जा रही है.
जैसा की आप जानते हैं कि अकसर फैशन लवर मार्केट में नई-नई वैरायटी तलाशते रहते हैं, वे नहीं चाहते कि वह किसी से भी फैशन में पीछे रहें. अगर आप भी इस रेस में शामिल हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए ही है.
Myntra अपने कस्टमर्स के लिए ऐसे आउटफिट या यू कहें कि कुर्तियां लेकर आया है, जो फैशनपरस्तों को यकीनन पसंद आने वाली हैं, मजेदार बात ये है कि इन आउटफिट की कीमत भी बेहद कम है.
आइए डालते हैं इनपर एक नजर
1. Sangria Embroidered Fit And Flare Dress
2. DressBerry Floral Embroidered Fit And Flare Dress
3. HERE&NOW Floral Embroidered Bell Sleeve Empire Midi Dress
4. StyleStone Navy Blue Ethnic Motifs A-Line Midi Dress
5. DressBerry Navy Blue Embroidered Tiered A-Line Dress
6. DressBerry Women Floral Embroidered Puff Sleeve Georgette Fit And Flare Midi Dress
7. Flossy Embroidered V-Neck Fit And Flare Cotton Dress
8. Vishudh Girls Embroidered Maxi Dress
एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफिट को स्टाइल करने की कला में महारत हासिल करना सही बैलेंस बनाने से जुड़ा है. अपनी डिटेल्स और सॉफ्ट शिल्प कौशल के साथ, कढ़ाई स्वाभाविक रूप से काफी अलग लुक देती है, इसलिए इनका सेलेक्शन भी थोड़ी समझदारी से करना चाएिह. अगर आप इन आउटफिट को अपना बनाना चाहते हैं, तो सेल खत्म होने से पहने इन्हें Myntra से ऑर्डर कर दें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
60-70s की इस बेहद खूबसूरत और रईस एक्ट्रेस के पति ने बर्बाद कर दी जिंदगी, ठेले पर लावारिश गई लाश, पढ़ें रूह कंपा देने वाली दर्दनाक दास्तां
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: टैक्स रेट्स और स्लैब की समीक्षा से लोगों के हाथों में आएगा ज्यादा पैसा,इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट!
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
कभी नहीं सोचा होगा कि यूरिन इंफेक्शन के हैं ये 5 लक्षण, गलती से भी न करें नजरअंदाज, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नुकसान
January 27, 2025 | by Deshvidesh News